Trending News: सख्श सन् 1950 में खींच रहा था फोटो और अचानक पहुंच गया 2006 में, हैरतअंगेज घटना से हिल गई थी दुनिया

 
Trending News: Man was taking photographs in 1950 and suddenly reached in 2006, the world was shaken by the amazing incident
Whatsapp Channel Join Now

Trending News: अल्बर्ट आइंस्टीन के सापेक्षतावाद के सिद्धांत ने ब्रह्मांड, समय और अस्तित्व को लेकर हमें एक नई समझ दी। इस सिद्धांत के माध्यम से उन्होंने बताया कि कैसे इस थ्री डाइमेंशनल दुनिया में एक आयाम समय का भी है, जिससे हम अब तक अनभिज्ञ थे।

आइंस्टीन के सापेक्षतावाद के सिद्धांत ने गणितीय आधार पर समय यात्रा की जाने की पुष्टि की। उनके इसी सिद्धांत को आधार बनाकर भविष्य में कई शानदार खोजों को भी अंजाम दिया गया। इसके अलावा इंटरस्टीलर, बैक टू द फ्यूचर जैसी हॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्में भी थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी को आधार बनाकर बनाई गईं।

Trending News: Man was taking photographs in 1950 and suddenly reached in 2006, the world was shaken by the amazing incident

समय यात्रा लंबे समय से हमें रोमांचित करता आया है। ऐसे में इस विषय को लेकर हमारे बीच हमेशा से उत्सुकता बनी रही है। समय यात्रा की इसी पहेली को समझने और सुलझाने की कड़ी में आज हम आपको एक अनोखे टाइम ट्रेवल की घटना के बारे में बताने जा रहे हैं।  

यह हैरतअंगेज घटना अप्रैल 2006 की है, जहां सर्जेई पोमोनारेंको नामक एक शख्स यूक्रेन की राजधानी कीव में घूमता हुआ दिखा था। इस शख्स के हाव भाव बिल्कुल अलग थे। इसका पहनावा पुराने जमाने का था।

Trending News: Man was taking photographs in 1950 and suddenly reached in 2006, the world was shaken by the amazing incident

इसके पास एक खास तरह का म्यूजियम पीस कैमरा था। यही नहीं इस शख्स के पास एक पहचान पत्र भी था। गौरतलब बात है कि साल 2006 में जब सोवियत संघ पूरी तरह खत्म हो चुका था। उस दौरान इस शख्स के पहचान पत्र पर यह साफ और स्पष्ट तौर पर लिखा था कि यह एक सोवियत नागरिक है। 

Trending News: Man was taking photographs in 1950 and suddenly reached in 2006, the world was shaken by the amazing incident

बाद में पता चला कि इस शख्स के कैमरे में की जो तस्वीरें थीं वह 1950 के दशक की थीं। सर्जेई पोमोनारेंको ने इस बारे में बताया कि उसका जन्म 1932 में हुआ था। वह 1950 के दशक में रह रहा था। अचानक उसे 2006 में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके मुताबिक वह साल 1950 में एक घंटे के आकार वाली घड़ी की फोटो खींच रहा था तभी सब कुछ बदल गया। 

Trending News: Man was taking photographs in 1950 and suddenly reached in 2006, the world was shaken by the amazing incident

कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जाता है कि सर्जेई पोमोनारेंको अतीत से भविष्य में आया था। बाद में कई फोटो विशेषज्ञों द्वारा पोमोनारेंको के कैमरे से ली गई फोटो का बारीकी से अध्य्यन किया गया। इस दौरान जांच में पता चला कि उसकी फोटो में किसी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं थी।

Trending News: Man was taking photographs in 1950 and suddenly reached in 2006, the world was shaken by the amazing incident

अनोखी घटना यह है कि कुछ दिनों के बाद पोमोनारेंको खुद ही गायब हो गया। इसके बाद पोमोनारेंको कहां गया और उसका क्या हुआ? इस बारे में किसी को कुछ भी नहीं पता चला। पुलिस के पास केवल उसके कैमरे की तस्वीरें ही रह गईं। कई लोगों का कहना है कि उसने दो बार भविष्य की यात्रा की थी। दूसरी बार वह साल 2050 में गया था। उसने कीव की साल 2050 वाली तस्वीरों को अपनी गर्लफ्रेंड को भेजा था।