वैन सहित कुएं में जा गिरे श्रद्धालु, अब तक 12 की मौत

0
WhatsApp Image 2025-04-27 at 10.28.18 PM

एमपी के मंदसौर में भीषण हादसा हुआ। यहां एक बाइक को बचाने के फेर में वैन कुएं में जा गिरी

एमपी के मंदसौर में भीषण हादसा हुआ। यहां एक बाइक को बचाने के फेर में वैन कुएं में जा गिरी। बाइक सवार भी कुएं में गिर गया। हादसे में अब 12 लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों को बचाने कुएं में उतरे ग्रामीण की भी जहरीली गैस ने जान ले ली। 4 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। बचाव अभियान अभी जारी है, कुएं में भरा पानी निकाला जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि कुआ पूरी तरह खाली हो जाने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि अब यहां कोई दबा तो नहीं है।

मंदसौर के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम काचरिया चौपाटी पर यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार वैन एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद बेकाबू हो गई और पास के कुएं में जा गिरी। वैन में 14 श्रद्धालु सवार थे, जोकि नीमच जिले के मनासा क्षेत्र के अंतरी माता के दर्शन करने रतलाम जिले से निकले थे।

मोटरसाइकिल सवार आबाखेड़ी के गोबर सिंह भी कुएं में गिर गए। हादसा होते ही मौके पर हाहाकार मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई जबकि लोगों को बचाने के लिए ग्रामीण भी आ गए। दोरवाड़ी निवासी 40 वर्षीय मनोहरसिंह लोगों को बचाने के लिए कुएं में कूद गए लेकिन जहरीली गैस के कारण उनकी भी मौत हो गई।

कुएं में गिरे लोगों को निकालने के लिए SDERF की टीम को बुलाया गया। रस्सियों के सहारे कुएं में उतरकर लोगों और शवों को निकाला गया। रात तक हादसे में मृतकों की संख्या 12 तक पहुंच चुकी थी। कुएं में करीब 8 फीट पानी बचा है जिसे निकाला जा रहा है। 3 साल की बच्ची समेत चार लोगों को रेस्क्यू करके मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा रविवार दोपहर करीब 1.15 बजे हुआ। हादसे में घायल हुए कार सवार मुकेश ने बताया कि कार में 4 महिलाओं और दो बच्चों के साथ अन्य पुरुष सवार थे। सभी लोग रतलाम जिले के जावरा के जोगी पिपला के रहने वाले हैं और अंतरी माता के दर्शन करने जा रहे थे। हादसे की जानकारी लगते ही मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भी जिले के आला अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *