वर्दी की गर्मी गरीब पर निकाली, जमीन पर गिराकर मारी लात ही लात

यूपी के बुलंदशहर स्थित रामघाट में पुलिस कर्मियों द्वारा घर में घुसकर एक युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी युवक को हाथ और पैरों से मारते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस युवक को घर से लाई और उसको मेडिकल जांच को भेजा गया है। हालांकि, अधिकारी इस पर अभी चुप्पी साधे हुए हैं।
रामघाट निवासी बबलू शर्मा का आरोप है कि घर के अंदर उसकी अपनी पत्नी से विवाद हो रहा था। इसी घर के निकट ही सड़क पर खड़े तीन पुलिसकर्मी उसके घर में गाली गलौज करते हुए घुस आए।
पुलिसकर्मी बिना कुछ बात किए उसके साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान युवक की पुत्री ने पुलिसकर्मियों द्वारा पिता के साथ मारपीट का वीडियो बना लिया। जिसे उसने वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बबलू को घर से बुलाकर मेडिकल के ले भेज दिया। रामघाट थाना प्रभारी भुवनेश कुमार ने बताया अमावस्या गंगा स्नान के मेले के चलते रामघाट में थाना पुलिस की ड्यूटी थी।
इसी दौरान युवक की पुत्री ने आकर पुलिस कर्मियों को उसके मम्मी और पापा के बीच झगड़ा होने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और बबलू को समझने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस कर्मियों से भी अभद्रता करने लगा।
इसके बाद बबलू की पत्नी भी अपने मायके चली गई है। जबकि बबलू शराब के नशे में होने के कारण उसकी चिकित्सीय की परीक्षण के लिए भेजा गया है।


