चार थानों पर तैनात हुये नये प्रभारी , सप्ताह में दूसरी बार बदले गये शिवपुर थाना प्रभारी

0
WhatsApp Image 2025-05-01 at 1.25.56 AM

गंगा आरती स्थल पर मारपीट के बाद हटाए गए थे दशाश्वमेघ प्रभारी निरीक्षक

हेमंत हत्याकांड के बाद लाइन हाजिर हुए थे शिवपुर इंस्पेक्टर

वाराणसी।  पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बुधवार रात चार थानों पर नया प्रभारी तैनात कर दिया। शिवपुर में हुए ज्ञानदीप स्कूल के छात्र हेमंत कुमार की हत्या के बाद लाइन हाजिर किये गए शिवपुर इंस्पेक्टर उदय वीर सिंह के बाद चार्ज होल्ड किये इंस्पेक्टर विजय शुक्ला को सप्ताह भर के भीतर ही शिवपुर से हटाकर प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेघ बना दिया गया है।

छात्र हेमंत की हत्या के बाद विपक्ष लगातार कानून-व्यवस्था को लेकर हमलावर है। जिला कलेक्ट्रेट से लेकर प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय कार्यालय जाने तक को लेकर प्रदर्शन हुए है। जिसके बाद इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर एसआईटी का गठन कर दिया गया है। अब शिवपुर थाने का प्रभार थाना चौबेपुर पर तैनात दरोगा राजू कुमार को दिया गया है। 

वहीं, चितईपुर पार्षद श्याम भूषण शर्मा की चाची से घर के बाहर से चेन स्नेचिंग की घटना के बाद सोमवार को पार्षदों ने थाने का घेराव किया था। पार्षदों के प्रदर्शन की सूचना पाकर मेयर अशोक तिवारी भी थाने पहुंचे थे, मेयर के कहने पर पार्षदों ने धरना समाप्त किया था।

एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने आश्वासन दिया कि चेन स्नेचर को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं इस घटना के बाद  थानेदार चितईपुर रहीं निकिता सिंह को वहां से हटाकर  लोहता थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि लोहता प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार को चितईपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। 

इसके पहले मंगलवार को दशाश्वमेध घाट की प्रसिद्ध गंगा आरती में छेड़खानी की घटना के बाद प्रभावी चेकिंग न करने और कार्य में लापरवाही के आरोप में मंगलवार को दशाश्वमेध थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद को पुलिस कमिश्नर ने लाईन हाजिर कर दिया था।

रेहान नामक युवक का मामला भी तूल पकड़ा और फिर प्रभारी निरीक्षक नाप गए. खाली चल रहे थाने पर प्रभारी निरीक्षक शिवपुर रहे विजय शुक्ला को तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिहाज से यह क्षेत्र काफी संवेदनशील है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *