आतंकी हमले के खिलाफ दालमंडी के लोगों में आक्रोश

0
WhatsApp Image 2025-04-23 at 7.51.44 PM (1)

कैंडल मार्च निकालकर दी मृतात्माओं को श्रद्धांजलि


वाराणसी।
बीते मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में दालमंडी क्षेत्र के लोगों में आक्रोश की लहर देखने को मिली। वहीं स्थानीय लोगों ने 27 निर्दोष नागरिकों की जघन्य हत्या पर गहरा शोक प्रकट करते हुए आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं यह विरोध प्रदर्शन श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया, जहां सैकड़ों लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम का नेतृत्व समाजसेवी शकील अहमद जादूगर ने किया। उन्होंने पत्रकारों के माध्यम से केंद्र सरकार से कहा कि अब वक्त आ गया है कि इस तरह की घटनाओं पर कड़ा और निर्णायक उत्तर दिया जाये।

वहीं शकील अहमद ने देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा, कि ‘आज देश गुस्से में है। विपक्ष भी आपके साथ खड़ा है। अब समय है कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर आतंकवादियों को सबक सिखाया जाए।’ कहा कि देश एक बार पहले भी आपकी सरकार के साथ खड़ा हुआ था जब पाकिस्तान को जवाब दिया गया था।

अब एक बार फिर वही संकल्प और साहस दिखाने की जरूरत है। इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में फरमान इलाही, मोहम्मद इस्लाम, फहीम राजा, मोहम्मद आकिब, शाहबाज अहमद, एनुअल हुडा, बाबू अब्दुल कयूम, शान इलाही, बाली यादव, प्रिंस, समीर खान और अयान सिद्दीकी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *