पत्रकार रुबिका लियाकत एवं एडिटर राहुल जोशी पर अपमानजनक टिप्पणी कर मानहानि करने का लगा आरोप

0
WhatsApp Image 2025-05-09 at 6.44.01 PM

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने न्यूज 18 चैनल को दिया मानहानि का नोटिस, खंडन प्रसारित न करने पर करेंगे पांच करोड़ की मानहानि का दावा, अजय राय ने अपने अधिवक्ता अनुज यादव के जरिए भेजे नोटिस


️वाराणसी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने न्यूज 18 चैनल की पत्रकार रुबिका लियाकत व एडिटर राहुल जोशी को मानहानि का नोटिस भेजा है। अजय राय ने अपने अधिवक्ता अनुज यादव के जरिए भेजे नोटिस में कहा है कि न्यूज 18 चैनल की पत्रकार रुबिका लियाकत ने पांच मई 2025 को सायंकाल 4.50 बजे अपने न्यूज चैनल न्यूज 18 चैनल के डेली शो गूंज में आपत्ति एवं अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए दूषित मानसिकता से उनके द्वारा 4 मई 2025 को एएनआई को दोपहर 1.50 बजे राफेल को लेकर दिए गए एक बयान को आधार बनाकर गलत ढंग से उसको परिभाषित करते हुए घर का भेदी लंका ढाए, गद्दार, मूर्ख, बेवकूफ जैसे घोर पीड़ादाई एवं अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए देश की 140 करोड़ जनता के सामने सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया है।

इसके साथ ही उनके द्वारा एएनआई को अपने 4 मई 2025 को दोपहर 1.50 बजे दिए गए बयान को भी तोड़मरोड़ कर गलत ढंग से परिभाषित कर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया गया। जबकि उन्होंने अपने बयान में न तो कभी सेना के खिलाफ कोई अमर्यादित टिप्पणी की है और न ही सेना का मनोबल गिराने संबंधी कोई बयान दिया है। ️

अजय राय ने मानहानि नोटिस में कहा है कि वह पांच बार के विधायक, पूर्व राज्यमंत्री रह चुके है और बीते लोकसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की ओर से अधिकृत सांसद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके है और अल्प मतों से चुनाव हारे थे।

वहीं वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं। ऐसे में उनके खिलाफ इस तरह से अपमानजनक शब्दों का प्रयोग न्यूज 18 चैनल की पत्रकार रुबिका लियाकत और उनके न्यूज चैनल द्वारा अपने डेली शो गूंज के दौरान प्रसारित करके उनका मानहानि किया है।

ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मानहानि का नोटिस भेजकर उनके और उनके न्यूज चैनल द्वारा खंडन प्रसारित किए जाने की मांग की है। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ पांच करोड़ की मानहानि का दावा दाखिल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *