दो शातिर वाहन चोर लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

0
WhatsApp Image 2025-05-09 at 4.53.38 PM

कब्जे से चोरी की 03 मोटरसाइकिलें व दो अन्य मोटरसाइकिलों की बिक्री से प्राप्त 3550 रुपयों के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए आदेशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर डा. ईशान सोनी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लौटूबीर अण्डरपास के समीप से 02 नफर चोर आनन्द सिह उर्फ शनि पुत्र मनोज सिंह निवासी शिवाजीनगर कलोनी सामनेघाट लंका वाराणसी व अंकित मौर्या पुत्र अमित मौर्या निवासी सोधागंज थाना रोहतास जिला रोहतास बिहार हालपता सामने घाट लंका वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।

जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत वाहन चोरी के विभिन्न अभियोगों में अज्ञात चोरों की तलाश पतारसी सुरागरसी के क्रम में प्राप्त गोपनीय जानकारी व मुखबीर खास के इनपुट के आधार पर लंका पुलिस टीम द्वारा दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गयी। दौराने पूछताछ उपरोक्त व्यक्तियों के कब्जे से थाना स्थानीय क्षेत्र से चोरी की कुल 03 मोटरसाइकिलें बरामद हुयी। जिन्हें कारण अपराध का बोध कराते हुए गिरफ्तार किया गया।

वहीं पकड़े गये अभियुक्त आनन्द सिंह उर्फ शनि पर थाना लंका पर कुल 4 आपराधिक मुकदमें दर्ज है, तथा अभियुक्त अंकित मौर्या पर थाना लंका पर कुल 9 गंभीर धाराओं में आपराधिक मुकदमें दर्ज है।

पकड़े गये अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोगों के पास से जो मोटरसाइकिलें हमारे पास से बरामद हुई हैं वो हमने लंका व आसपास के क्षेत्रों से चुराई हैं तथा अन्य दो मोटरसाइकिलें हमने चुराई थी। जिनको हम लोगों नें राह चलते लोगों को बेंच दिया। जिससे बचे हुए पैसे हम लोगों के पास थे जो आप लोगों द्वारा बरामद किया गया है। हम लोग साथ मिलकर मोटरसाइकिलें चुराते हैं तथा उनको राह चलते लोगों को कम पैसों में बेंच देते हैं तथा मिले रूपयों को आपस में बांट लेते हैं। हम लोग चोरी के पैसों से अपने शौक पूरे करते हैं।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक सौरभ तिवारी, चौकी प्रभारी बी0एच0यू0, उपनिरीक्षक सिद्धान्त कुमार राय, उपनिरीक्षक शिवाकान्त शर्मा, आरक्षी रामपाल सिह, आरक्षी रोशन कुमार, आरक्षी अमित शुक्ला, आरक्षी रोशन कुमार, आरक्षी कृष्णकान्त पाण्डेय, आरक्षी सूरज सिह, आरक्षी पवन यादव, थाना लंका, वाराणसी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *