नाबालिग बालिका को 24 घंटे में थाना लंका पुलिस ने किया बरामद

नाराज होकर घर से चले जाने का मामला आया प्रकाश में
वाराणसी। जनपद की थाना लंका पुलिस के द्वारा घर से नाराज होकर चले जाने वाली एक नाबालिग बालिका को 24 घण्टे के अन्दर में सकुशल बरामद करने का कार्य किया गया है। वहीं घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि कल्पना दास पत्नी स्व. प्रकाश दास निवासी चित्तुपुर तारानगर थाना लंका वाराणसी के द्वारा थाना लंका पर सूचना दिया गया कि उनकी पोती सोनी दास उम्र लगभग 17 साल घर से नाराज होकर कहीं चली गई हैं।
इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा के द्वारा चौकी प्रभारी नगवां को सीसीटीवी फुटेज व अन्य श्रोतों से बालिका का पता लगाने हेतु आदेशित किया गया। जिसे पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के अंदर बालिका को ढूँढ़ निकाला गया। बालिका के सकुशल बरामद हो जाने पर उनकी दादी द्वारा काफी प्रसन्नता व्यक्त की गई, तथा लंका पुलिस के साथ ही कमिश्नरेट पुलिस को धन्यवाद दिया गया।


