पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा की गई मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी

0
WhatsApp Image 2025-05-17 at 1.05.17 PM

अपराध समीक्षा गोष्ठी में दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश, कमिश्नरेट में नियुक्त उपनिरीक्षकों के मासिक कार्यों के आधार पर तैयार रिपोर्ट कार्ड की समीक्षा की गयी, 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले ‘स्टार परफॉर्मर’ उपनिरीक्षकों को किया जायेगा पुरस्कृत

वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी। उक्त गोष्ठी में आम जनमानस की शिकायतों का निस्तारण, अपराध, कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई।

गोष्ठी में कमिश्नरेट वाराणसी में नियुक्त सभी उपनिरीक्षकों के मासिक कार्यों का मूल्यांकन कर तैयार की गई रिपोर्ट कार्ड पर उनके परफॉर्मेंस की समीक्षा कर स्टार परफॉर्मर उपनिरीक्षक को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

वहीं ‘स्टार परफॉर्मर’ पुरूष उपनिरीक्षकों में राजदर्पण तिवारी, थाना मण्डुवाडीह, अमरजीत कुमार, थाना मण्डुवाडीह, विकास कुमार मौर्य, थाना रोहनिया व महिला उपनिरीक्षकों में मीनू सिंह, थाना चेतगंज, निहारिका साहू, थाना कोतवाली, अंशू पाण्डेय, थाना रामनगर शामिल रहे।

वहीं समीक्षा गोष्ठी में 589 उपनिरीक्षकों के कार्यों के हुए मूल्यांकन में 145 उपनिरीक्षक न्यूनतम मानक 33 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त नहीं कर सके। न्यूनतम मानक (33 प्रतिशत) से कम अंक प्राप्त करने वाले 145 उपनिरीक्षकों को 01 माह के लिये पुलिस लाइन में अटैच कर प्रशिक्षण कराया जायेगा। कार्यशैली में सुधार का प्रशिक्षण के साथ साथ परेड व फुट पेट्रोलिंग भी करायी जायेगी।

उक्त उपनिरीक्षकों के कार्य में सुधार हेतु प्रत्येक दिवस 10-10 उपनिरीक्षकों को पुलिस आयुक्त के समक्ष उपस्थित कर काउंसलिंग की जायेगी। वहीं कार्य में सुधार न होने पर की विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

वहीं दूसरी ओर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में सोमवार को विशेष चेकिंग अभियान के बावजूद बिना नम्बर मोटरसाइकिल से एक्सवे माइक्रो क्रेडिट प्रा०लि० के ऑफिस में लूट की घटना का होना व घटना के अनावरण करने में असफल रहने पर प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद सुधीर कुमार त्रिपाठी को लाइन हाजिर किया गया एवं प्रभारी डायल 112 निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय को मिर्जामुराद का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया।

जनता के शिकायतों का त्वरित निस्तारण, सुगम यातायात व अपराध नियंत्रण वाराणसी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता, सभी को कर्तव्यनिष्ठा और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया, जनता की शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करना, गौ तस्करों व उनके संपर्क सूत्रों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने, हुक्का बार व स्पा सेंटर में हो रहे अनैतिक गतिविधियों पर कार्यवाही करने, जुआ, सट्टा व ऑनालाइन सट्टा कराने वालों पर कठोर विधिक कार्यवाही करने, बिना नम्बर व तीन सवारी दो पहिया वाहनों पर कठोर कार्यवाही किये जाने, सड़कों पर स्टंट करने वाले एवं ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों पर कार्यवाही किये जाने, अवैध शराब व मादक पदार्थों व अवैध शस्त्र तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने,

यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने एवं अतिक्रमण हटाने, लूट, चैन स्नैचिंग व आपराधिक घटनाओं पर तत्काल कार्यवाही करने, बाजारों में रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने व चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने, लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र एवं निष्पक्ष निस्तारण करने, पुरस्कार घोषित व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, प्रभावी फुट पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने, सीयूजी फोन को अनिवार्य रूप से अटेंड करना, थाना प्रभारी थानों में नियुक्त कर्मियों को नियमित रूप से ब्रीफ कर शासन व डीजीपी व उच्च अधिकारियों के आदेशों निर्देशों से अवगत कराने, नये आपराधिक कानून ‘भारतीय न्याय संहिता’ के अन्तर्गत अपराध करने वाले अपराधियों की भी संपत्ति के जब्तीकरण किये जाने, गो तस्करी, अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध शस्त्र,

खनन व जालसाजी के अपराध में लिप्त अपराधियों को माफिया के रुप में चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने, रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों की संभावित उपस्थिति के दृष्टिगत सड़कों व रेल पटरियों के किनारे खुले सार्वजिनक स्थलों पर अवैध रुप से निवास कर रहे व्यक्तियों के सत्यापन किये जाने, सड़कों व सड़कों के किनारे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर बनाये गये धार्मिक स्थलों का चिन्हीकरण, सुगम यातायात व्यवस्था हेतु चलाये जाये विशेष अभियान, अभियान के तहत

अतिक्रमण व बनाये गये स्थानीय नियमों का अनुपालन न कर बाधा उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, सी.एम. डैशबोर्ड के सभी पैरामीटर्स पर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही कर निस्तारित किये जाने, हत्या, लूट, चोरी, नकबजनी, छिनैती के अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही करने तथा निरन्तर निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोले जाने के सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त वाराणसी के द्वारा दिशा निर्देश मातहतों को दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *