रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप एवं ऑल इंडिया मैराथन-3 के विजेताओं का बरेका में किया गया सम्मान

0
WhatsApp Image 2025-05-16 at 8.33.22 PM

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना इंटर कॉलेज प्रांगण में 11 मई को आगरा में आयोजित किये गये प्रथम स्टेट रोड रैंकिंग रोलर स्केटिंग चैंपियन एवं मैराथन-3 2025 प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में गल्र्स केटेगरी में इशिका उपाध्याय ने 3000 मीटर क्वॉड कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं आकाश दीप उपाध्याय ने ब्वायज 3000 मीटर क्वॉड कैटेगरी में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

साथ ही प्रतियोगिता में अन्य विजयी प्रतिभागी शिवम यादव, ध्रुवी त्रिपाठी, निहिरा त्रिपाठी, अर्चना उपाध्याय, आकर्ष श्रेष्ठ और शिवान्या यादव सहित सभी को बरेका के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने प्रतियोगिता में विजयी रहे छोटे बच्चों को फूलों का हार, मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर राजेश कुमार ने कहा कि आज जो मेहनत ये बच्चे कर रहे हैं, वह आने वाले समय में निश्चित रूप से हमारे जिले, प्रदेश, देश और बरेका का नाम गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने अभिभावकों और प्रशिक्षकों को भी उनके सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में बरेका संस्थान के सचिव आलोक कुमार के साथ ही बरेका में रोलर स्केटिंग के प्रशिक्षकगण अभिषेक उपाध्याय, अर्चना उपाध्याय, ज्योति राय, सीमा शामिल रहें, जिन्होंने सभी बच्चों का हौसला-अफजाई किया। कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के विजेता बच्चों एवं अन्य प्रशिक्षुओं के साथ ही उनके अभिभावकों की उपस्थिति रही।

यह सम्मान समारोह विजेता बच्चों को उनके उपलब्धियों से गर्व महसूस कराने के साथ ही बच्चों के आत्मविश्वास को और मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम साबित हुआ। उक्त आशय की जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी बरेका राजेश कुमार के कार्यालय से जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *