पार्षद पर हमले की एमएलसी ने की निंदा व निगम प्रशासन को दिया चेतावनी

0
WhatsApp Image 2025-05-16 at 7.53.44 PM

वाराणसी। आज शुक्रवार को सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा एवं हारून अंसारी नेता प्रतिपक्ष नगर निगम वाराणसी के द्वारा ईश्वरगंगी वार्ड से पार्षद सुनील यादव के साथ एवं नगर निगम अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 15/5/2025 को किए गए दुव्र्यवहार व हाथापाई का संज्ञान लेते हुये क्षेत्रीय जनता एवं ईश्वरगंगी वार्ड के पार्षद से मुलाकात कर उक्त संदर्भ में जानकारी प्राप्त किया।

एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने प्रमुख सचिव नगर विकास एवं नगर आयुक्त वाराणसी से दूरभाष पर निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ हुवे दुव्र्यवहार की जानकारी देते हुये सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों पर वैधानिक कार्यवाही करने की बात कहते हुयेे जिन वार्डो में अतिक्रमण अभियान चलाया जाये तो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व पार्षदगणों को इसकी सूचना प्रेषित की जाये एवं उनसे सुझाव लिये जाये, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घटना कारित ना हो सके। इसी क्रम में कहा कि जो भी गैर जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी है, जिनका आचरण ठीक न हो तो उन्हें पदमुक्त या उन्हें जनता के बीच ना भेजा जाये एवं उन पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाये, ताकि शहर की जनता एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान बना रहे।

साथ ही कहा कि नगर निगम प्रशासन निर्वाचित पार्षद साथियों के अधिकारों पर अतिक्रमण कर रहा है। जनता व पार्षद के साथ हो रहे दुव्र्यवहार एवं पार्षद की सम्मान व सुरक्षा चिंतनीय विषय है। जनहित में व निगम हित में सबके अधिकारों की रक्षा और सुरक्षा व समानता निगम प्रशासन की जिम्मेदारी है। निगम प्रशासन दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर वैधानिक प्रभावी कार्रवाई करें।

अन्यथा जनता व सदन के साथियों के सम्मान में सड़क से सदन तक संघर्ष करने के लिए बाध्य होंगे। उक्त मौके पर मुख्य रूप से एमएलसी आशुतोष सिन्हा, नगर निगम वाराणसी नेता प्रतिपक्ष हारून अंसारी, पार्षद सुनील यादव, घनश्याम यादव, शिवम श्रीवास्तव, सैफ अली अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *