चेकिंग के दौरान लंका पुलिस व गो-तस्करों के बीच मुठभेड़

0
WhatsApp Image 2025-05-18 at 4.16.11 PM

4 गौ-तस्कर गिरफ्तार, दौराने मुठभेड़ दो गौ-तस्कर घायल जिनके कब्जे से दो अदद तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस एवं 02 खोखा कारतूस 315 बोर तथा ट्रक में क्रूरता पूर्वक लदे कुल 24 राशि गोवंश बरामद


वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अवैध क्रियाकलापों की रोकथाम एवं गोतस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में रविवार को लंका पुलिस द्वारा आपरेशन चक्रव्यूह चेकिंग के क्रम में लौटूबीर अंडरपास से 200 मीटर दूर सर्विस लेन पर मुठभेड़ के दौरान कुल 04 गौ-तश्करों को गिरफ्तार किया गया।

जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि रविवार को उच्चाधिकारीगण के आदेश के क्रम में आपरेशन चक्रव्यूह के तहत सघन चेकिंग के दौरान अवैध गोतस्करी की सूचना मिलने पर थाना लंका पुलिस द्वारा अस्थायी बैरियर लगाकर हाइवे के रास्ते आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि दौराने चेकिंग एक ट्रक खतरनाक तरीके से लौटूबीर अण्डरपास के पास सर्विस लेन की तरफ से रामनगर की तरफ भाग रहा था जिसका पीछा किया गया।

ट्रक में बैठे हुए अभियुक्तगण लौटूबीर अण्डरपास से 200 मीटर आगे रास्ता खराब होने के कारण ट्रक रोककर, ट्रक से उतरकर भागने लगे जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया, परन्तु उनमें से दो व्यक्तियों द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। जवाबी कार्यवाही में दो अभियुक्तों के पैर में गोली लगी तथा दो अन्य अभियुक्तों को घेर घारकर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया।

मौके पर बरामद ट्रक को चेक किया गया तो ट्रक की बाडी में अगल-बगल प्याज लदा हुआ था तथा अन्दर 24 गोवंश को क्रूरतापूर्ण तरीके से हाथ पैर बांधकर भरा गया था। घायल अभियुक्तगण को दवा इलाज हेतु ट्रामा सेण्टर में भर्ती कराया गया एवं अन्य दो अभियुक्तों को कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। मौके पर मौजूद पुलिस बल व जनसहयोग से गोवंशों को उतरवाकर चारा पानी की व्यवस्था की गयी। अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

पकड़े गये अभियुक्तों में नजमुद्दीन पुत्र मो० याकूब निवासी कस्बा मीरगंज, सूफी टोला, जनपद बरेली, मो0 हसन पुत्र वहरि निवासी नौगवा थाना शहजादनगर, जनपद रामपुर, अलीशेर पुत्र शेरअली निवासी दिलावरगंज, थाना इन्होना, जनपद रायबरेली, गूंगा पुत्र अज्ञात निवासी रावतपुर जिला शाहजहाँपुर शामिल है। जिनके विरूद्ध मुअसं. 0166/2025 धारा 109 बी०एन० एस० व 3/50/5बी/8 गौवध निवारण अधि० व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 3/25 आम्र्स एक्ट थाना लका, वाराणसी में दर्ज है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक नवीन चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी रमना, उपनिरीक्षक शिवाकर मिश्र, चौकी प्रभारी नगवा, थाना लंका के साथ ही पुलिसकर्मीगण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *