सत्तापक्ष के नेता की बहन के होटल में गंदा काम, इन जगहों से आती थी लड़कियां

0
WhatsApp Image 2025-05-22 at 3.18.23 PM

बरेली में सत्तापक्ष के नेता की बहन के होटल में सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। सात महिलाओं समेत दस लोग गिरफ्तार किए गए हैं। नेता की बहन सरगना थी। वह सहेली समेत भाग निकली। 

बरेली के इज्जतनगर में सत्तापक्ष के लोगों और रसूखदारों की सेटिंग से कई जगह सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है। लगातार तीसरे दिन गोपनीय सूचना पर इज्जतनगर पुलिस ने कार्रवाई की है। संजय नगर के संभव होटल में सेक्स रैकेट पकड़ा गया जिसमें सात महिलाएं और तीन पुरुष गिरफ्तार कर लिए गए। 

गिरोह की सरगना बताई जा रही होटल संचालिका अपनी सहेली के साथ मौके से खिसक गईं जो सत्तापक्ष के एक जनप्रतिनिधि की बहन बताई जा रही है। दस मोबाइल और आपत्तिजनक सामान बरामद कर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सोमवार रात सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह की टीम जब संभव होटल पहुंची तो वहां सात महिलाएं और तीन पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन लोगों से 82500 रुपये, 10 मोबाइल, सेक्सवर्धक दवाइयां, मेकअप का सामान, एंट्री रजिस्टर आदि सामान बरामद किया है। 

पुलिस रैकेट के संपर्क वाले लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस ने होटल संभव पर ताला जड़कर बंद कर दिया है। पुलिस को शक है कि सेक्स रैकेट गिरोह का नेटवर्क दूसरे जिलों तक फैला हो सकता है और सैक्स रैकेट के तार राजनीतिक लोगों से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है।

झारखंड, पश्चिम बंगाल और राजस्थान से बुलाईं महिलाएं संभव होटल में देह व्यापार करने के लिए राजस्थान, पश्चिमी बंगाल, झारखंड की युवतियों को शहर में किराये पर लाकर रखा गया था। इन युवतियों को होटल में बिना एंट्री किए बुलाकर ग्राहक जुटाए जाते थे और आधी रकम इन युवतियों को भी दी जाती थी। लखनऊ की आशिया, पश्चिम बंगाल की सपना व अजमीरा और दीपिका माथा, झारखंड की माही, राजस्थान की पल्लवी, बदायूं निवासी मोनिका को गिरफ्तार किया गया।

संजयनगर निवासी सुमित शर्मा, शेरगढ़ मोहम्मदपुर निवासी चन्नू खां, अभयपुर भोजीपुरा निवासी गौस मोहम्मद को देह व्यापार करते पकड़ा गया। वहीं रैकेट की सरगना मेघा सिटी इज्जतनगर निवासी ज्योति पटेल और छोटी बिहार इज्जतनगर निवासी रेशमा मौके से खिसक गईं। पुलिस ज्योति पटेल और रेशमा की तलाश में जुटी है। सभी के खिलाफ इज्जतनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

सैक्स रैकेट में एक सफेदपोश का जुड़ाव सामने आया है। जिस ज्योति पटेल के होटल संभव में सेक्स रैकेट पकड़ा गया है, उसका भाई सत्ताधारी पार्टी से जनप्रतिनिधि बताया जा रहा है। पुलिस इस बिंदु पर जांच भी कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक ज्योति पटेल और उसकी खास रेशमा अपने रसूख और संबंधों के जरिये संपन्न ग्राहकों को होटल में बुलाकर उन्हें युवतियां उपलब्ध कराते थे। होटल की रिशेप्सनिस्ट मोनिका बिना एंट्री के ग्राहकों को होटल के कमरों में भेज देती थी। ज्योति पटेल और रेशमा इससे बड़ी कमाई कर रहीं थी। पुलिस ज्योति पटेल और रेशमा के कनेक्शन तलाश रही है।

डेढ़ महीने में पुलिस ने केवल इज्जतनगर इलाके से ही तीन सेक्स रैकेट पकड़े हैं। पुलिस ने अप्रैल में बन्नूवाल नगर में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा कर सात महिलाओं समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया था। तीन दिन पहले ही पुलिस ने कर्मचारी नगर चौकी के पास मसाज पार्लर में छापा मारकर आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। अब तीसरी बार छापा मारकर दस लोगों को पकड़ा है। पुलिस की कार्रवाई से साफ हो गया है कि इलाके में बड़े पैमाने पर जिस्मफरोशी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *