पुलिस ने ट्रक से पकड़ी 1.12 करोड़ की अवैध शराब, पंजाब से ले जा रहे थे बिहार

0
WhatsApp Image 2025-07-07 at 2.31.18 PM

चंदौली के अलीनगर पुलिस और स्वाट/ सर्विलांस टीम को रविवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रक से 6399 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 1.12 करोड़ रुपये आंकी गई है। मामले का खुलासा रविवार को अलीनगर थाने में एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने किया। 

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध शराब व मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान के तहत की गई। अभियान का पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर (आईपीएस) और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया।

पुलिस को बिहार मद्य निषेध इकाई पटना से गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से भारी मात्रा में अवैध शराब बिहार ले जाई जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा और थाना अलीनगर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा की संयुक्त टीम ने एनएच-19 स्थित सिंहीताली पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया।

कुछ समय बाद रामनगर, वाराणसी की ओर से आ रहे एक संदिग्ध ट्रक  को रोकने की कोशिश की गई, तो चालक ने ट्रक घुमाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। 

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुखदेव सिंह पुत्र सुवर्ण सिंह निवासी ग्राम चम्बा खुर्द, थाना सरहाली, जिला तरनतारन, पंजाब के रूप में हुई है। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 100 बोरियों में वॉल पुट्टी की आड़ में रखी गई 720 पेटियों में कुल 6399 लीटर अंग्रेजी शराब पाई गई। सभी शराब की बोतलों पर ‘फोर सेल इन पंजाब ओनली’ अंकित है, जो अन्य राज्यों में बिक्री को प्रतिबंधित करता है।

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पंजाब से सस्ते दामों पर शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों में बेचते हैं, जहां शराबबंदी लागू है। मुनाफा होने पर वह अपने साथियों में बराबर-बराबर बांट लेते हैं। पुलिस ने इस मामले में थाना अलीनगर में मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *