एडीसीपी महिला अपराध के अध्यक्षता में मासिक समीक्षा गोष्ठी सम्पन्न

0
WhatsApp Image 2025-04-30 at 6.04.29 PM

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन एवं अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी की अध्यक्षता में बुधवार को थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व विशेष किशोर पुलिस इकाई की माह अप्रैल, 2025 की मासिक समीक्षा गोष्ठी का आयोजन यातायात सभागार, ट्रैफिक पुलिस लाइन, वाराणसी में किया गया।

जिसमें नेहा पाण्डेय, अध्यक्षा, बाल कल्याण समिति वाराणसी, निरुपमा सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई वाराणसी, आरती सेठ किशोर न्याय बोर्ड सदस्य वाराणसी, डॉ० सौरभ सिंह चिकित्सा विभाग, रामा शिक्षा विभाग थाना एएचटी व एसजेपीयू प्रभारी व कर्मचारीगण, समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी तथा एनजीओ आदि की उपस्थिति में थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा गोष्ठी सम्पन्न हुई।

मासिक समीक्षा बैठक में समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी व विवेचकों को पूर्व में आयोजित गोष्ठी में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन पर चर्चा की गयी, तथा विवेचकों के समक्ष आ रही समस्याओं, पीड़िता के आवासन, पाक्सो एक्ट के अभियोगों में आरोप पत्र प्रेषित करने का समय व दिशा-निर्देश (गाईड लाईन/टाईम लाईन) का अनुपालन, बाल विवाह, बाल श्रम, नशामुक्ति व भिक्षावृत्ति रोकथाम आदि के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।

साथ ही साथ कमिश्ररेट वाराणसी में गुमशुदा बच्चों के पंजीकृत व लम्बित मामलों व पाक्सो एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों पर विस्तृत चर्चा की गयी व जेजे एक्ट से सम्बन्धित आदेश-निर्देश के प्रति जागरुकता हेतु निर्देशित किया गया, तथा डीजी परिपत्र 37/2021, 43/21 को अध्ययन कर अक्षरशः पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में बाल श्रम उन्मूलन व बाल विवाह रोकथाम के दृष्टिगत विस्तृत चर्चा की गयी। जिसमें समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीमों/महिला बीट आरक्षियों व समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारियों को और अधिक सक्रिय होकर आज 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दृष्टिगत सम्भावित बाल विवाह की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

अभियान के अंतर्गत सभी सम्बन्धित विभागों के आपसी परस्पर सहयोग व समन्वय स्थापित करने तथा सयुक्त कार्य योजना के तहत अभियान सम्बन्धी कार्यवाही को प्रभावी बनाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त आशय की जानकारी ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध, वाराणसी के कार्यालय से जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *