पुलिस लाइन से लेकर सभी स्कूल-कॉलेजों में होगा मॉक ड्रिल

बीएलडब्ल्यू करेगा ब्लैक आउट, सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगा रिहर्सल
वाराणसी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जारी अलर्ट के मद्देनजर वाराणसी में बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और सिविल डिफेंस के प्रभारी एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने उप नियंत्रक व वार्डनों के साथ तैयारियों पर विस्तृत मंथन किया।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल का आयोजन शहर के सभी स्कूलों, कॉलेजों और पब्लिक स्पेस में किया जाएगा। इसका उद्देश्य लोगों को आपातकालीन स्थिति के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने कहा, “सभी विभागों के साथ चर्चा पूरी हो चुकी है। पूरे दिन अलग-अलग एक्सरसाइज आयोजित की जाएंगी। सुबह 6 बजे पुलिस लाइन से इसकी प्रक्रिया शुरू होगी। रात 8 बजे बीएलडब्ल्यू में ब्लैकआउट ड्रिल भी होगी।”
बताते चले कि जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इसमें सिविल डिफेंस, बिजली विभाग, अग्निशमन, लोक निर्माण, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) एस. चिनप्पा ने कहा, “पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं। मॉक ड्रिल के जरिए हम अपनी तैयारियों को और मजबूत करेंगे।”
यह मॉक ड्रिल शहर की सुरक्षा व्यवस्था को परखने और आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


