आनलाइन जुआ खिलवाने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार

0
WhatsApp Image 2025-05-10 at 12.43.18 PM

दो अदद एंड्रायड मोबाइल व 1250/- रूपया बरामद


वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपर पुलिस आयुक्त अपराध व अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चौक विमल कुमार मिश्रा की टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर चौखम्भा के पास हनुमान बक्श गोस्वामी ट्रस्ट नामक दुकान पर आनलाइन जुआ खेलने व खिलवाने वाले अभियुक्तगण अमित शर्मा पुत्र स्व० मुरारी लाल शर्मा, निवासी सी. के 5/31, गोला गली, थाना चौक, वाराणसी, व शशिकान्त गुप्ता पुत्र स्व० अवध बिहारी प्रसाद, निवासी सी के 58/29, रेशम कटरा, थाना चौक, वाराणसी को गिरफ्तार किया गया, तथा उसके पास से माल फड 1250/-रूपया व 02 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया। जिसमें अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक 09.05.2025 को मुखबीर खास की सूचना थी कि दो व्यक्ति चौखम्भा के पास हनुमान बक्श गोस्वामी ट्रस्ट नामक दुकान पर आनलाइन व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर आनलाइन जुआ खेल व खेला रहा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र थाना चौक की पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो उक्त स्थान पर 02 व्यक्ति मोबाइल लिये खड़े थे। जो पुलिस बल को देखकर मोबाइल कुछ दूरी पर फेक दिया तथा भागने की कोशिश करने लगा।

पुलिस बल द्वारा पकड़कर पूछताछ की गयी तो बताया कि हम अपने मोबाइल में भाग्यलक्ष्मी नाम का ग्रुप बनाकर जुआ खेलवाते है, जो लोग ग्रुप में जुड़कर अपने-अपने मोबाइल से नम्बर बताते है यदि आनलाइन वह नम्बर निकल गया तो वे जीत जाते है।

पकड़े गये अभियुक्तगण के पास से 2 अदद मोबाइल एण्ड्रायड मोबाइल व माल फड के 1250/- रुपये बरामद किया गया है। फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त के सम्बन्ध में मुअसं. 51/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना चौक वाराणसी पर दर्ज किया गया है।

पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ किया गया तो बताया कि मेरा नाम अमित शर्मा पुत्र स्व० मुरारी लाल शर्मा, निवासी पता उपरोक्त व शशिकान्त गुप्ता निवासी पता उपरोक्त। हम अपने मोबाइल में भाग्यलक्ष्मी नाम का ग्रुप का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर जुआ खेलते व खेलवाते है।

जो लोग ग्रुप में जुड़कर अपने-अपने मोबाइल से नम्बर बताते है यदि आनलाइन वह नम्बर निकल गया तो वे जीत जाते है। मेरे पास से जो भी रुपये बरामद हुए है वह जुए में जीते हुए रुपये है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक वैभव कुमार शुक्ला, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक मनीष सिंह, कांस्टेबल चन्दन कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल आनन्द कुमार थाना चौक वाराणसी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *