अपर पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण व दिये निर्देश

वाराणसी। जनपद के अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय डा. एस. चनप्पा, द्वारा थाना लंका क्षेत्रान्तर्गत लंका होकर थाना भेलूपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी दुर्गाकुण्ड, गुरूधाम चौराहा, चेतमणी चौराहा, भेलूपुर होकर थाना सिगरा क्षेत्रान्तर्गत सिगरा चौराहा से साजन तिराहा होकर मलदहिया चौराहा तक तथा आस-पास केे संवेदनशील स्थानों का पैदल गश्त करते हुये निरीक्षण किया गया।
उक्त निरीक्षण व भ्रमण के दौरान बेतरतीब खडे वाहनो व अतिक्रमण के सम्बन्ध में सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं सम्बन्धित चौकी प्रभारी को कठोरता पूर्वक विधिक कार्यवाही करने एवं अतिक्रमण मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
उक्त निरीक्षण व भ्रमण के दौरान सम्बन्धित थाना प्रभारी व सम्बन्धित चौकी प्रभारी मय पुलिसबल के साथ उपस्थित रहे। उक्त आशय की जानकारी कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त, काननू-व्यवस्था एवं मुख्यालय, वाराणसी से जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।


