आखिर किस अधिकारी के आदेश पर हो रहा है सील हुआ अवैध निर्माण कार्य

0
WhatsApp Image 2025-05-12 at 2.28.14 PM

क्या किसी बड़ी घटना के होने का इन्तजार कर रहा है वाराणसी विकास प्राधिकरण व स्थानीय थाना चौक

क्या स्थानीय मनबढ़ सपा नेता के संरक्षण में कराया जा रहा है यह अवैध निर्माण कार्य

जबकि उक्त अवैध निर्माण के सम्बन्ध में सील करने के साथ ही थाना चौक में वीडीए ने करा रखा है एफआईआर
वीडीए व सम्बन्धित थाना चौक की पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में

वाराणसी। जब से वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हुये और जब से उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बने, तब से नियम कानून का पालन कराने व भ्रष्टाचार व अवैध कार्याें के खिलाफ एक मुहिम चलायी जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर शासन की मंशा के विपरित वाराणसी विकास प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाले वाराणसी जनपद में तमाम अवैध निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।

जिसके सम्बन्ध में वाराणसी विकास प्राधिकरण कहीं-कहीं कार्रवाई भी करती नजर आ जाती है, तो वहीं जनपद के चौक थाना क्षेत्र में आने वाले दालमण्डी में एक अवैध निर्माण ऐसा भी हो रहा है, जिसे विकास प्राधिकरण के द्वारा तीन बार सील करने की कार्रवाई करने के साथ ही उक्त निर्माण के सम्बन्ध में थाना चौक पर मुअसं. 51/24 सम्बन्धित धाराओं में दर्ज कराकर उक्त निर्माण के निगरानी की जिम्मेदारी थाना चौक को दे दिया गया। वहीं सूत्र बताते है कि उक्त भवन संख्या पर माननीय न्यायालय से स्थगनादेश भी लगा हुआ है।

बताते चले कि ये अवैध निर्माण कार्य भवन संख्या सीके. 43/164 व 171 में कथित भवन स्वामी बादशाह अली व बिल्डर शाहिद मौलाना के द्वारा इसी भवन संख्या के एक भाग पर संकर गली में अवैध तरीके से अण्डर ग्राउण्ड बनावाने के साथ ही व्यापारिक निर्माण अपनी दबंगई के बल पर कराया जा रहा है। वहीं सूत्र बताते है कि इन भवन संख्या में से एक भवन संख्या शत्रु सम्पत्ति भी है।

जबकि इस निर्माण पर कार्रवाई करते हुये विगत दिनों वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा आंशिक रूप से ध्वस्तिकरण की कार्रवाई भी की गयी थी, साथ ही इस निर्माण को सील करने के साथ ही मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया था। वहीं इस अण्डर ग्राउण्ड निर्माण होने से उक्त भवन के अगल बगल रहने वाले लोगों की नींद भी हराम हो रखी है, जहां उन्हें यह डरा सता रहा है कि कहीं इस अण्डर ग्राउण्ड निर्माण के कारण उनके भवन की दीवार दरकने के साथ ही कोई जनहानि ना हो जाये, परन्तु इन सब बातों से दीगर भवन स्वामी व बिल्डर अपने अवैध निर्माण को कराने में मस्त है।

वहीं अब यदि बात करें तो एक सवाल यहां यह भी है कि जब विकास प्राधिकरण के द्वारा उक्त भवन को सील कर व मुकदमा पंजीकृत कराकर थाना चौक की निगरानी में दे दिया गया था, तो फिर यह अवैध निर्माण किस अधिकारी के आदेश पर कराया जा रहा है।

अब वहीं यदि सूत्रों की माने तो इसी दालमण्डी के एक मनबढ़ स्थानीय सपा नेता जो अपने आपको सपा मुखिया अखिलेश यादव का बहुत करीबी बताते है, जिनकी भूमिका भी इस अवैध निर्माण को कराने में महत्वपूर्ण है। जिसके बल पर यह अवैध निर्माण कराया जा रहा है।

वहीं इन सपा नेता और अवैध निर्माण कराने वाले लोगों को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के बुल्डोजर का भी ड़र नहीं है। अब इस पर वाराणसी विकास प्राधिकरण या स्थानीय थाना चौक क्या कार्रवाई करती है, यह तो भविष्य के गर्भ में है। फिलहार तफ्तीश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *