Kanpur: केमिकल गोदाम में धमाके से 75 दुकानें जलीं

0
WhatsApp Image 2025-05-14 at 12.06.05 AM

दो महिलाओं समेत पांच झुलसे, पांच करोड़ से ज्यादा का नुकसान

कानपुर। कलक्टरगंज पड़ाव में केमिकल की पैकिंग के दौरान धमाका हो गया जिससे वहां भीषण आग लग गई। इस दौरान दो महिलाओं समेत पांच पुरुष बुरी तरह झुलस गए। अग्निकांड के दौरान सिलिंडर, बैट्री, केमिकल ड्रम फटने से आग और बेकाबू हो गई। एक के बाद एक 75 छोटी-बड़ी दुकानें आग की चपेट में आ गईं। दमकल की दो दर्जन से अधिक गाड़ियों ने करीब चार घंंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग से करीब पांच करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। कलक्टरगंज पड़ाव में सुमित जायसवाल का थिनर का गोदाम है। यहां काम करने वाले उन्नाव के जैतीपुर रामसराय निवासी कमलेश ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब एक बजे रूमा फैक्टरी से थिनर के 11 ड्रम आए थे। वह और उन्नाव के शुक्लागंज नेहरूनगर निवासी साथी दीपक करीब तीन बजे बड़े ड्रम से छोटे ड्रमों में थिनर को पलट रहा था। इसी दौरान भीषण धमाका हुआ और दोनों काफी दूर जाकर गिरे और आग से झुलस गए।

धमाके के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। आग से घी, तेल, मसाले, सौंफ, खटाई, जूते, के गोदाम धू-धूकर जलने लगे। वहीं केमिकल, थिनर के ड्रम, मजदूरों के छोटे सिलिंडर, स्टोव फटने शुरू हो गए जिससे आग और बेकाबू हो गई। आग की चपेट में एक और गोदाम में काम करने वाली बाबूपुरवा कालोनी निवासी लाजवंती, जूही निवासी ललिता देवी, पीएसी मोड़ सैदुल्लापुर निवासी संजय कुमार बुरी तरह से झुलस गए।

आग की ऊंची लपटों और धुएं का गुबार देख आसपास रहने वाले लोग दहशत में घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। कई किमी से दिखने वाले धुएं के गुबार को देखने के लिए सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। इस बीच सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया। हालांकि इस दौरान केमिकल में पानी डालने से आग और भड़क रही थी। आग की चपेट में आने से एक कार, छह ई रिक्शा, बाइक पूरी तरह से जल गई।

अग्निकांड की सूचना पर डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता, एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार सिंह व पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि उसके बाद भी लगातार पड़ाव के अंदर की दुकानों में भभक बनी हुई थी। व्यापारियों ने अग्निकांड में करीब पांच करोड़ से ज्यादा के नुकसान का अनुमान लगाया है।

कलक्टरगंज में भीषण आग की सूचना पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने घटना स्थल पर पहुंचकर क्षेत्रीय दुकानदारों और पुलिस कर्मियों से पूरी जानकारी ली।उसके बाद वह उर्सला अस्पताल पहुंचे जहां पर भर्ती घायलों और उनके परिजनों से मिलकर हालचाल जाना। उन्होंने सरकार से मांग रखी कि घायलों और दुकानों को उनके नुकसान का मुआवजा दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *