भारत-नेपाल में बेमौसम बारिश का क़हर, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, IMD ने दी नई चेतावनी

देश में एक ओर प्रचंड गर्मी से कई जगह लोगों का बुरा हाल है, वहीं भारत और नेपाल (Nepal) के कई हिस्सों में हुई बेमौसम भारी बारिश (Unseasonal rain) ने भारी तबाही मचाई है। दोनों देशों में अब तक लगभग 100 लोगों की मौतें होने की पुष्टि हो चुकी है। भारत के बिहार (Bihar weather) और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से लोग बेहाल हैं ।

जबकि नेपाल (nepal rain news) में बारिश कहर बरपा रही है। भारत ( India) के मौसम विभाग (IMD) ने आगामी दिनों में और अधिक बेमौसम बारिश होने की संभावना जताई है। ध्यान रहे कि आईएमडी ने बुधवार को देश भर के लिए बहु-खतरे की चेतावनी जारी की थी, जिसमें देश के पश्चिमी भागों में लू चलने और पूर्वी व मध्य भारत में तेज़ आंधी-तूफान आने की आशंका जताई गई थी।
बिहार राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, राज्य में बुधवार से बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 64 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी 20 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। नेपाल के राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण के अनुसार, वहां बिजली गिरने और भारी बारिश के चलते कम से कम आठ लोगों की जान चली गई है।

भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार तक मध्य और पूर्वी भारत में गरज, चमक, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक, सोमवार तक यह स्थिति बनी रह सकती है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पिछले सप्ताह ही यह चेतावनी दी थी कि अप्रैल महीने में देशभर में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ेगी।