सस्ते विजन प्रो हेडसेट पर काम कर रहा एपल, हल्का वर्जन भी आएगा

जैसा कि आप जानते हैं Vision Pro का पहला वर्जन जून 2023 में अनाउंस हुआ था और 2024 में मार्केट में लॉन्च हुआ। लॉन्च के बाद से ही इसे लेकर कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं, जो यह इशारा करती हैं कि एपल इस प्रीमियम हेडसेट का एक ज्यादा अफोर्डेबल और हल्का मॉडल तैयार कर रहा है, हालांकि अभी तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। अब ब्लूमबर्ग के जाने-माने टेक रिपोर्टर मार्क गुरमन ने अपनी ‘Power On’ न्यूजलेटर में इस प्रोजेक्ट को लेकर कुछ अहम जानकारी दी है।

गुरमन के मुताबिक, एपल फिलहाल Vision Pro के दो नए वर्जन पर काम कर रहा है। इनमें से एक वर्जन हल्का और सस्ता होगा, जबकि दूसरा वर्जन Meta RayBan-स्टाइल एआर ग्लासेस की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिलहाल एपल का ज्यादा ध्यान AR ग्लासेस पर है, जो कि लंबे समय में कंपनी के लिए एक बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकता है।

Vision Pro की बात करें तो यह अब तक एपल का सबसे ज्यादा सफल प्रोडक्ट नहीं बन पाया है। इसकी कीमत $3,500 (करीब 3 लाख रुपये से ज्यादा) रखी गई थी, जिससे इसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं रही। इतना ही नहीं कई यूजर्स ने खरीदने के बाद कुछ समय के भीतर इसे वापिस कर दिया और रिफंड भी लिया।