कास्मेटिक की दुकान व गोदाम लगी आग, लाखों का नुकसान

थाना चौक पुलिस व फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
वाराणसी। जनपद के चौक थाना क्षेत्र के बेनियाबाग पार्क के पीछे स्थित नावेद काम्प्लेक्स के बगल में स्थित एक व्यवसायिक भवन में भीषण आग लगने का मामला प्रकाश में आया। जहां सम्बन्धित थाना चौक की पुलिस व फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया, वहीं बताया गया कि इस आगजनी में लाखों रूपये के कास्मेटिक्स के सामान जलकर राख हो गये।
वहीं इस सम्बन्ध में बताया गया कि चौक थाना क्षेत्र में आने वाले बेनियाबाग पार्क के पीछे नावेद काम्प्लेक्स के बगल में स्थित एक व्यवसायिक भवन में गुरूवार को समय लगभग 2 बजे दोपहर में थाना चौक को सूचना मिली कि बेनिया पार्क पीछे नावेद कॉम्प्लेक्स के पास आसिफ पुत्र मोहम्मद सफीक निवासी हड़हा बेनियाबाग के प्रथम तल पर स्थित कॉस्मेटिक की दुकान और गोडाउन में आग लग गई है।
जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल कंट्रोल रूम व फायर सर्विस को अवगत कराते हुए मौके पर थाना चौक की पुलिस पहुंची और साथ ही फायर ब्रिगेड की लगभग 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
फायर स्टाफ और पियरी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों के द्वारा मिलकर लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और पूरी तरह से आग बुझा दी गई। जिसमें कोई भी जन हानि होने का मामला प्रकाश में नहीं आया तथा मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।


