कभी भी हैक हो सकता है आपका WhatsApp, सरकार ने दी चेतावनी

0
WhatsApp Image 2025-04-14 at 2.30.07 PM

अगर आप व्हाट्सएप यूजर हैं तो आपके लिए एक अहम खबर है। भारत सरकार ने व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी व्हाट्सएप में पाए गए एक गंभीर बग के चलते दी गई है। व्हाट्सएप, जो कि Meta कंपनी का पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग एप है, उसमें यह खामी पाई गई है। यह अलर्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करने वाली एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) की ओर से जारी किया गया है।

किसे है सबसे ज्यादा खतरा? – CERT-In के मुताबिक, जो यूजर व्हाट्सएप डेस्कटॉप वर्ज़न का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए खतरे का स्तर काफी ज्यादा है। एजेंसी ने व्हाट्सएप डेस्कटॉप यूजर्स के लिए हाई-सेवेरिटी अलर्ट जारी किया है। ऐसे यूजर्स जो कंप्यूटर या लैपटॉप पर व्हाट्सएप चला रहे हैं और व्हाट्सएप डेस्कटॉप का वर्जन न 2.2450.6 से पुराना है, उनके सिस्टम पर हैकर्स के हमले का बड़ा खतरा है।

यूजर्स के लिए खतरा कैसे है? – इस बग की वजह से हैकर्स आपके डिवाइस और व्हाट्सएप एप तक पहुंच बना सकते हैं। CERT-In ने बताया है कि व्हाट्सएप डेस्कटॉप एप्लिकेशन में एक तकनीकी कमजोरी है, जो फाइल खोलने की प्रक्रिया से जुड़ी हुई है। इसमें MIME टाइप और फाइल एक्सटेंशन के बीच सही मेल न होने के कारण व्हाट्सएप कुछ अटैचमेंट्स को सही से पहचान नहीं पाता। इसी कमी का फायदा उठाकर हैकर्स खतरनाक फाइल्स को सामान्य फाइल की तरह दिखाकर आपके सिस्टम में भेज सकते हैं। जैसे ही आप ऐसी फाइल खोलते हैं, आपका निजी डाटा चोरी हो सकता है और आपका अकाउंट भी हैक हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *