15 दिन में तीसरी बार ठप पड़ी सेवा, सोशल मीडिया ने कहा- ये किसी दिन बर्तन धुलवाएगा

0
WhatsApp Image 2025-04-14 at 2.36.28 PM

भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) की सर्विस एक बार फिर से डाउन हो गई थी, हालांकि अब ठीक है। 15 दिन में यह तीसरा मौका है जब यूपीआई में दिक्कत आई थी। यूपीआई डाउन होने के कारण लाखों यूजर्स डिजिटल पेमेंट्स नहीं कर पाए। कई लोग तो बाजार और दुकान पर ही फंस गए, क्योंकि उनके पास कैश नहीं था।

इस अचानक आई खराबी ने PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे लोकप्रिय एप्स के जरिए लेन-देन करने वाले लोगों और व्यापारियों दोनों को बुरी तरह प्रभावित किया। यूपीआई डाउन होने के बाद सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बन रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि कैश लेकर चलना होगा रे बाबा, ये यूपीआई किसी दिन फंसा देगा। एक यूजर ने कहा है कि यूपीआई के चक्कर में किसी दिन होटल में बर्तन भी धोना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *