Bangladesh के अंतरिम सरकार का दिमाग घूमा ? भारत के बाद इजरायल से ले रहा पंगा

0
bangladesh_large_1411_19

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का माथा पूरी तरह से घूम चुका है। जो मन में आ रहा है फैसला लेकर बांग्लादेश पूरी दुनिया में अपने आप को पाकिस्तान पसंदीदा देश बनाने पर तुल चुका है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार इस वक्त हर वो चीज कर रही है जो पाकिस्तान को खुश कर सके। अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने ऐसा फैसला लिया है। जिसके बाद वो सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि इजरायल से भी दुश्मनी मोल ले चुका है।

बांग्लादेश ने अपने नागरिकों के इजरायल की यात्रा करने पर ही पूरी तरह से रोक लगा दी है। सबसे बड़ी बात ये कि बांग्लादेश ने ये रोक कई नोटिफिकेशन जारी करके नहीं बल्कि पासपोर्ट पर ही लिख दिया है कि इजरायल छोड़कर ये पासपोर्ट दुनिया में कहीं भी लागू होगा। यानी इस पासपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले बांग्लादेशी नागरिक इजरायल नहीं जा पाएंगे। 

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने घोषणा की कि उसने देश के पासपोर्ट पर इज़राइल को छोड़कर शब्द पुनः लागू कर दिया है, जिससे उसके नागरिकों के यहूदी राज्य की यात्रा करने पर औपचारिक रूप से प्रतिबंध लग गया है। बांग्लादेश के गृह मंत्रालय की उप सचिव नीलिमा अफरोज ने सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संवाद समिति (बीएसएस) को बताया कि हमने 7 अप्रैल को पासपोर्ट और आव्रजन विभाग को पत्र जारी कर दिया है।

मई 2021 में तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के कार्यकाल के दौरान आधिकारिक यात्रा दस्तावेजों से यह कथन हटा दिया गया था कि यह पासपोर्ट इजरायल को छोड़कर दुनिया के सभी देशों के लिए वैध है। पिछले साल अगस्त में हसीना के इस्तीफ़ा देने और उनके खिलाफ़ छात्रों के नेतृत्व में हफ़्तों तक चले विरोध प्रदर्शनों के बाद भारत आने के बाद सरकार गिर गई थी। नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में कार्यवाहक प्रशासन ने हसीना के निष्कासन के तीन दिन बाद 8 अगस्त को कार्यभार संभाला।

इज़राइल को छोड़कर लाइन कब और क्यों हटाया गया था – बीएसएस के अनुसार, उस समय प्राधिकारियों ने कहा था कि इसका उद्देश्य दस्तावेज के अंतर्राष्ट्रीय मानकों को बनाए रखना है तथा कहा था कि इजरायल की यात्रा पर प्रतिबंध लगाने की ढाका की दशकों पुरानी नीति में कोई बदलाव नहीं होगा। हालाँकि, इस लाइन को हटा दिए जाने के बाद, बांग्लादेशी नागरिकों को वीजा प्राप्त करने की स्थिति में किसी तीसरे देश से इजराइल की यात्रा करने की अनुमति दे दी गई। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध नहीं हैं। ढाका स्वतंत्र फिलिस्तीन का समर्थन करता है।

इसे फिर से क्यों जोड़ा गया – यह लाइन ऐसे समय में वापस जोड़ी गई है जब भारत के पूर्वी पड़ोसी देश में फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में इजरायल के सैन्य हमले को लेकर व्यापक गुस्सा है। राजधानी ढाका में हजारों प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीनी झंडे लेकर रैली निकाली और स्वतंत्र फिलिस्तीन जैसे नारे लगाए। मुख्य विरोध प्रदर्शन प्रीमियर ढाका विश्वविद्यालय के पास सुहरावर्दी उद्यान में आयोजित किया गया था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *