आईपीएल 2025 के पहले सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की बल्ले-बल्ले, राजस्थान रॉयल्स को रौंदा

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के पहले सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को हराया। राजस्थान ने सुपर ओवर में 11 रन बनाए थे, लेकिन दिल्ली ने चार गेंदों पर ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। सुपर ओवर में दिल्ली के लिए केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स आए थे और स्टब्स ने छक्का लगाकर दिल्ली को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में टॉप पर गई है उसके 6 मैचों में से पांच में जीत के साथ 10 अंक हो गए हैं।
इससे पहले दिल्ली के 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम नितीश राणा (51 रन, 28 गेंद, छह चौके, दो छक्के) और यशस्वी जायसवाल (51 रन, 37 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के अर्धशतक के बावजूद चार विकेट पर 188 रन ही बना सकी। रॉयल्स की टीम एक समय 14वें ओवर में एक विकेट पर 112 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में थी लेकिन दिल्ली की टीम स्टार्क (36 रन पर एक विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से वापसी करने में सफल रही। दिल्ली ने पांच विकेट पर 188 रन बनाए थे।

मेजबान टीम की ओर सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। उन्होंने लोकेश राहुल (38) के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। कप्तान अक्षर पटेल ने अंत में 14 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों से 34 जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंद में दो चौकों और इतने ही छक्कों से नाबाद 34 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 190 रन के करीब पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स को जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन (31) ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 63 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई। जायसवाल ने मुकेश कुमार पर छक्का जड़ने के बाद मिचेल स्टार्क की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का भी मारा। सैमसन ने मुकेश पर दो छक्कों के बाद विपराज निगम का स्वागत लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ किया। सैमसन इस बीच भाग्यशाली भी रहे जब मोहित शर्मा की गेंद पर आशुतोष शर्मा ने उनका आसान कैच टपका दिया। सैमसन को हालांकि इसके बाद चोटिल होने के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटना पड़ा।
अक्षर ने रियान पराग (08) को बोल्ड करके पांचवें मैच में मौजूदा सत्र का अपना पहला विकेट हासिल किया। जायसवाल ने कुलदीप यादव और ट्रिस्टन स्टब्स का स्वागत छक्कों के साथ किया। वह हालांकि 45 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब कुलदीप की गेंद पर मोहित बाउंड्री पर उनका कैच लपकने में नाकाम रहे। नितीश राणा ने मोहित की गेंद पर एक रन के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया जबकि इसी ओवर में जायसवाल ने भी एक रन के साथ 34 गेंद में अर्धशतक जड़ा।
हालांकि रन गति बढ़ाने का दबाव बढ़ रहा था और इसी कोशिश में जायसवाल ने कुलदीप की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर स्टार्क को कैच थमा दिया। रॉयल्स को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए 73 रन की दरकार थी। नितीश ने अक्षर की गेंद को लॉन्ग ऑफ पर हवा में खेला लेकिन स्टब्स कैच लपकने में नाकाम रहे और गेंद छह रन के लिए चली गई। उन्होंने इसी ओवर में दो चौके भी मारे। नितीश ने अगले ओवर में कुलदीप की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा। ध्रुव जुरेल (26) ने मोहित पर छक्के के साथ 18वें ओवर में टीम के 150 रन पूरे किए जबकि नितीश ने इसी ओवर में चौक के साथ 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
रॉयल्स को अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए 31 रन की जरूरत थी। स्टार्क ने नितीश को पगबधा करके दिल्ली को वापसी दिलाने की कोशिश की। ओवर में सिर्फ आठ रन बने। जुरेल ने अगले ओवर में मोहित पर छक्के से 14 रन जुटाए। रॉयल्स को स्टार्क के अंतिम ओवर में नौ रन की जरूरत थी लेकिन आठ ही रन बने जिससे मैच सुपर ओवर में खिंचा। इससे पहले सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जैक फ्रेजर मैकगर्क (09) ने जोफ्रा आर्चर पर लगातार दो चौकों के साथ शुरुआत की लेकिन इसी तेज गेंदबाज के अगले ओवर में गेंद को हवा में लहराकर यशस्वी जायसवाल को आसान कैच दे बैठे।

मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले करूण नायर खाता खोले बिना रन आउट हो गए। पोरेल ने दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में चार चौकों और एक छक्के से 23 रन बटोरे। दिल्ली ने पावर प्ले में दो विकेट पर 46 रन बनाए। अच्छी फॉर्म में चल रहे राहुल ने देशपांडे पर छक्के के साथ सातवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। गेंद के थोड़ा पुराना होने के बाद बल्लेबाजों को रन बनाने में थोड़ी परेशानी हुई जिससे बीच में ओवरों में गेंदबाजों ने रन गति पर अंकुश लगाया। राहुल ने तीक्षणा पर लॉन्ग ऑफ पर छक्के से पोरेल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की।
रन गति बढ़ाने का दबाव बल्लेबाजों पर दिख रहा था और आर्चर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में राहुल ने डीप मिडविकेट पर शिमरोन हेटमायर को कैच थमा दिया। उन्होंने 32 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और इतने ही चौके मारे। पोरेल आर्चर की बाउंसर पर भाग्यशाली रहे जब गेंद उनके बल्ला का किनारा लेकर विकेटकीपर सैमसन के हाथों में पहुंची लेकिन किसी ने अपील नहीं की। स्टब्स ने हसरंगा पर छक्के के साथ 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन पोरेल इसी ओवर में लॉन्ग ऑफ पर रियान पराग के हाथों लपके गए। पोरेल ने 37 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा।
अक्षर ने हसरंगा की लगातार गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के साथ रन गति में इजाफा किया। स्टब्स इसी ओवर में भाग्यशाली रहे जब लॉन्ग ऑफ पर पराग ने उनका कैच टपका दिया। अक्षर ने अगले ओवर में तीक्षणा पर भी एक छक्का और दो चौके मारे लेकिन इसी स्पिनर की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर ध्रुव जुरेल को कैच दे बैठे। स्टब्स ने 19वें ओवर में आर्चर पर दो चौके मारे जबकि आशुतोष शर्मा (नाबाद 15) ने भी गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए।
संदीप ने अंतिम ओवर में लगातार तीन वाइड और एक नोबॉल फेंकी जिसमें फ्री हिट पर स्टब्स ने चौका मारा और फिर अगली फुलटॉस पर छक्का जड़ा। आर्चर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 32 रन देकर दो विकेट चटकाए। हसरंगा (38 रन पर एक विकेट) और तीक्षणा (40 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया।
