लंका थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना, एक की मौत और एक घायल

वाराणसी। जनपद का लंका थाना क्षेत्र आज सड़क दुर्घटनाओं का दिन रहा। जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं दूसरी ओर एक छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि एक युवक आनंद कुमार बिंद पुत्र स्व0 राम जी बिंद निवासी ग्राम गंगेहरा थाना अलीगंज जनपद चंदौली उम्र करीब 42 वर्ष जो राजगीर का काम करते है।
जो अपने घर से वाराणसी में राजगीर के काम के चलते अपने मोटरसाइकिल यूपी 67 डब्ल्यू 4630 से आ रहे थे कि समय करीब 09.30 बजे किसी अज्ञात वाहन द्वारा डाफी टोल प्लाजा के पास हाईवे पर टक्कर मार दिए जाने के कारण उक्त व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा मयफोर्स मौके पर पहुंच और मृतक के शव को एनएचएआई के कर्मचारियों तथा पुलिसबल के माध्यम से मोर्चरी ट्रामा सेंटर बीएचयू में रखावाया गया, साथ ही मृतक की मोटरसाइकिल को सुरक्षित पुलिस चौकी नगवा पर खड़ा कराया गया है एवं परिजनों को भी घटना से अवगत कराकर थाना लंका पर बुलाया गया। जहां शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं रही तथा थाना स्थानीय पर मृतक के परिजन मौजूद है जिनसे तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर वाहन संख्या यूपी 67 एएम 7226 स्कूटी जिस पर नितिन पुत्र संतोष सिंह निवासी खुर्भुजा थाना बबुरी जनपद चंदौली उम्र 18 वर्ष जो सीएचएस में कक्षा 12 का छात्र है तथा जीआरएस कोचिंग सेंटर में पढ़ता है जो स्कूटी से जा रहा था कि एक टेंपो ट्रवेल जिसका नंबर एचआर 55 एसी 1603 से कामधेनु अपार्टमेंट के सामने दुर्घटना हो गई।
जहां घायल को तत्काल ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती कराया गया, और घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी, जहां उनके परिजन उपस्थित हैं। वहीं छात्र की ओला स्कूटी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना स्थानीय पर तथा टेंपो ट्रवेल को बीएचयू चौकी पर खड़ा कराया गया है, जिसमें अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।


