दालमण्डी सड़क चौड़ीकरण का मामला बना अबूझ पहेली ?

0
WhatsApp Image 2025-04-19 at 1.51.25 PM

दालमण्डी सड़क चौड़ीकरण का मामला पहुंचा डीएम के द्वार


दालमण्डी के व्यापारियों व निवासियों ने दिया कमिश्नर व डीएम को पत्रक


भुवनेश्वरी मलिक


वाराणसी।
जनपद के कथित दालमंडी सड़क चौड़ीकरण का मामला इस समय काफी सुर्खियों में है जिसे कुछ समाचार पत्रों व यूट्यूबरो के द्वारा काफी इस मामले को तूल दिया जा रहा है। परंतु इन सब के बीच किसी भी प्रकार से इस पर कोई आधिकारिक बयान या घोषणाएं सुनने या पढ़ने को नही मिल रही है।

अब यदि बात करे तो इन्ही तथाकथित चर्चाओ से तंग आकर और इसका संज्ञान लेकर दालमंडी के व्यापारियों व निवासियों के द्वारा आज शनिवार को लगभग एक दर्जन लोग जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी व कमिश्नर को पत्रक सौंपने का कार्य किया। जिस पर सैकड़ो की संख्या में दुकानदारों व निवासियों के हस्ताक्षर भी कराए गए थे।

वही जिलाधिकारी की मौजूदगी न होने पर नगर मजिस्ट्रेट व कमिश्नर की मौजूदगी न होने पर एडिशनल कमिश्नर को पत्रक सौंपा गया। वही दिये गये पत्रक में दर्शाया गया है कि चूंकि चौड़ीकरण से सम्बन्धित विभिन्न खबरें विभिन्न चैनलों एवं मीडिया पर अनर्गल तरीकों से चलाई जा रही है।

लेकिन अभी तक जिले के किसी भी सक्षम अधिकारी ने इस तथाकथित चौड़ीकरण के बावत कोई भी बयान नहीं दिया है। जिससे दालमण्डी गली के मकान मालिक एवं दुकानदारों में भ्रम और भय की स्थिति बनी हुई है।

साथ ही उक्त के संबंध में इस तथाकथित चौड़ीकरण के सम्बन्ध में सार्वजनिक बयान देकर हम सब दालमण्डी गली के व्यापारियों, दुकानदारों एवं मकान मालिकों को राहत देने की बात की गई है। पत्रक देने वालों में इमरान अहमद बबलू, मोहम्मद यासीन सहित लगभग एक दर्जन लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *