वाराणसी में सिगरा थाने में घुसकर दंपत्ति ने युवक को पीटा, जान मारने की दी घमकी, मुकदमा दर्ज

वाराणसी जिले में मीरापुर बसही निवासी युवक ने एक दंपती के खिलाप मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि सिगरा थाने में घुसकर दंपती ने उसके साथ मारपीट किया।
वाराणसी जिले के तेलियाबाग चौराहे से पीछा कर सिगरा थाने में घुसकर मारपीट करने और धमकाने के आरोप में एक युवक ने एक दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सिगरा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीरापुर बसही निवासी प्रतीक श्रीवास्तव ने सिगरा थाने की पुलिस को तहरीर दी। प्रतीक ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह अपनी स्कूटी से जा रहे थे। तेलियाबाग चौराहे से उनके पीछे बुलेट मोटरसाइकिल सवार राजू सोनी पीछा किया। राजू के साथ उसकी पत्नी सुनीता सोनी भी थी।
राजू ने अपनी बाइक से उनकी स्कूटी में टक्कर मार कर गालीगलौज करते हुए रुकने को कहा। वह डर कर सिगरा थाने में घुस गए। इस पर राजू और सुनीता के साथ सिगरा थाने के अंदर आ गया।
दोनों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इससे पहले 26 अगस्त 2024 को दोनों ने उन्हें जान से मारने का प्रयास किया था। इस संबंध में सिगरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


