वाराणसी। शहर में विकास की बयार बह रही है और इसी कड़ी में वाराणसी जिला प्रशासन ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस लाइन चौराहे से कचहरी रोड तक सड़क चौड़ीकरण के लिए बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान कई पक्के निर्माण और दुकानें ध्वस्त की गईं, जिससे सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए जमीन खाली हो सके।
इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद पुख्ता थी। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कई थानों की पुलिस, आरएएफ और पीएसी के जवान भारी संख्या में तैनात थे। दंगा नियंत्रण वाहन भी मौके पर मौजूद था।
दायम खान मस्जिद की आड़ में बनी 6 दुकानें ढही – कार्रवाई की शुरुआत कचनार शहीद मजार की दीवार को तोड़ने के साथ हुई। इसके बाद कई दुकानों को ढहाया गया। सबसे महत्वपूर्ण कार्रवाई में दायम खान मस्जिद की आड़ में अतिक्रमण करके बनाई गई 6 दुकानों को भी तोड़ दिया गया। बुलडोजर के चलने की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, लेकिन पुलिस की सख्त घेराबंदी के कारण कोई हंगामा नहीं हो सका।
इस दौरान पुलिस लाइन चौराहे से कचहरी तक का रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया था और वाहनों को एक ही लेन से गुजारा जा रहा था। प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए वैकल्पिक आवागमन की व्यवस्था भी की थी।
300 मीटर तक चौड़ी होगी सड़क, 71 लोगों को मिला मुआवजा – इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन के आला अधिकारी, जैसे एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, डीसीपी वरूणा प्रमोद कुमार, एडीसीपी वरूणा नीतू कात्यान, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन केके सिंह, और कई थाना प्रभारी मौजूद थे।
पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन केके सिंह के अनुसार, पुलिस लाइन से कचहरी तक करीब 300 मीटर तक सड़क चौड़ी की जाएगी और इसकी चौड़ाई 60 मीटर होगी। इस विकास कार्य के लिए प्रभावित हुए 71 लोगों को अब तक 3 करोड़ 52 लाख रुपए का मुआवजा दिया जा चुका है।




