एक गिरफ्तार, मोबाइल समेत लाखों का माल बरामद

वाराणसी : पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चोरी, लूट और नकबजनी की घटनाओं के सफल अनावरण और वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आभूषण चोरी के मामले में एक अभियुक्त हनीफ शेख को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी किए गए आभूषण और चोरी के पैसों से खरीदा गया एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

क्या था मामला और कैसे हुई गिरफ्तारी? – यह मामला मुकदमा अपराध संख्या 0176/2025 से संबंधित है, जो थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी में धारा 305(a), 331(4), 317(2) बी०एन०एस० के तहत पंजीकृत है। जानकारी के अनुसार, 2 जुलाई 2025 को वादी मुकदमा ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने घर का ताला तोड़कर आभूषण चोरी कर लेने की लिखित तहरीर दी थी। इसके आधार पर लालपुर पाण्डेयपुर थाने में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया और विवेचना उ0नि0 महेश मिश्रा द्वारा की जा रही थी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के विशेष अभियान के तहत, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण और सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के नेतृत्व में, लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की।

31 जुलाई 2025 को लगभग 02:10 बजे, मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त हनीफ शेख पुत्र नाजू शेख, निवासी निचेरपारा बरुआ गोपालपुर, थाना मुराडीह, बीरभूमि, पश्चिम बंगाल को गोईठहां रिंग रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में कबूला जुर्म, बरामद हुआ माल – अभियुक्त हनीफ शेख से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह लगभग 10 साल से बनारस में राजमिस्त्री का काम कर रहा है। उसने स्वीकार किया कि वह संजय नगर कॉलोनी में काम कर रहा था और वहीं पास के एक मकान में रहने वाले लोग कहीं बाहर गए हुए थे। उसने उसी घर से आभूषण और 15 हजार रुपये चोरी कर लिए थे। चोरी के पैसों से उसने 10 हजार रुपये का एक मोबाइल फोन खरीदा था, और बाकी पैसे खाने-पीने व “शानो शौकत” में खर्च कर दिए थे। उसने यह भी बताया कि चोरी के कुछ आभूषण उसने राहगीरों को बेच दिए थे और कुछ आभूषण बेचने के लिए किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहा था कि तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

अभियुक्त के कब्जे से बरामद सामानों में 01 अदद अंगूठी (नग जड़ित पीली धातु), 01 जोड़ी झुमके (पीली धातु), 01 जोड़ी टाप्स (पीली धातु), 01 जोड़ी टाप्स (नग जड़ित पीली धातु), 02 जोड़ी पायल (सफेद धातु), 01 अदद सिंदूरदानी (सफेद धातु), 01 जोड़ी छोटा कड़ा (सफेद धातु), 01 जोड़ी कड़ा (पीली-सफेद धातु), 07 जोड़ी बिछिया (सफेद धातु नग जड़ित), 01 अदद मोबाइल फोन (पोको कंपनी) शामिल है। लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा इस गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, थाना लालपुर पाण्डेयपुर, उ0नि0 महेश मिश्रा, प्रभारी एस०ओ०जी० उ०नि० गौरव सिंह, उ0नि0 विजेन्द्र सिंह, हे0का0 चंद्रसेन सिंह, का0 मनीष तिवारी, का0 दिवाकर वत्स, सर्विलांस सेल शामिल रहे। यह कार्रवाई वाराणसी पुलिस की अपराध पर नियंत्रण पाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *