वाराणसी: अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वाराणसी पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी और अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशानुसार, तथा पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन और अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के मार्गदर्शन में, सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देशन में, कैंट थाना प्रभारी की टीम ने गैस सिलेंडर चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को चोरी के गैस सिलेंडरों और नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, कैंट पुलिस स्टेशन में दर्ज मुकदमा संख्या 434/2025 के मामले में ये गिरफ्तारियां हुई हैं। पुलिस टीम ने दिनांक 01 अगस्त 2025 को रात करीब 11:40 बजे मानसिक चिकित्सालय के पीछे, धोबी घाट, थाना कैंट, वाराणसी से अभियुक्तों को धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्तों में – मोनू खान पुत्र भोलई खान, निवासी गहनी, पो0 पुआरी खुर्द, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी, ओमप्रकाश यादव पुत्र स्व0 फूलचन्द्र यादव, निवासी मुर्दाहा बाजार, थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी, शामिल है।
वहीं पकडे गए अभियुक्तों पर मु0अ0सं0- 0434/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना कैंट कमिश्नरेट वाराणसी बढ़ोतरी धारा 317(2) बीएनएस दर्ज है। अभियुक्तों के पास से 04 अदद घरेलू सिलेंडर (इण्डेन कंपनी के), नकद 12,000 रुपये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल नंबर UP 65 EY 5997 को बरामद किया गया है।
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी कैंट शिवकांत मिश्रा, उप-निरीक्षक मो0 सुहैल, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल राजन राव, कांस्टेबल आशीष मिश्रा, कांस्टेबल सचिन मिश्रा शामिल रहे।




