अजय राय ने पदयात्रा निकालने पर वाराणसी में दर्ज हुए मुकदमे को लेकर सरकार पर निशाना साधा। कहा कि हम सच्चाई उजागर करते हैं, इसलिए ये सरकार मुकदमे दर्ज करवा रही है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने काशी में हो रहे निर्माण कार्यों के बीच सड़क पर हुए गड्ढे को लेकर भाजपा सरकार को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि हम सच्चाई बाहर करने का काम कर रहे हैं। ये सरकार हम लोगों के ऊपर मुकदमों की फेहरिश्त लगा रही है। कितने मुकदमे लगा रखी है, कितने थानों में लगा रखी है, सभी को पता है। मुकदमे इसलिए कराए जा रहे हैं कि हम लोग लगातार सड़क पर उतरकर, जो सरकार आंख बंद कर काम कर रही है उसे उजागर कर रहे हैं।
अजय राय ने कहा कि ‘यह सरकार (भाजपा) हम पर कई मुकदमें लगा रही है… यह सब इसलिए क्योंकि आज हम सड़कों पर उतरकर सरकार की नींद खोलने काम कर रहे हैं… आज से सावन का महीना शुरू हुआ है और पूरे शहर में गड्ढे हैं… कल मैं एक कांवड़िया शिविर में गया लेकिन वहां बिजली की व्यवस्था भी नहीं थी…”