हत्या के प्रयत्न में वांछित आरोपीगण गिरफ्तार

0
WhatsApp Image 2025-05-01 at 4.08.17 PM

जनपद के थाना लंका की पुलिस के द्वारा तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने एवं शरारती तत्वों पर नकेल कसते हए कठोर निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर डा. ईशान सोनी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना लंका पुलिस द्वारा नरोत्तमपुर थाना क्षेत्र लंका से कुल 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक 29.04.2025 को वादी मुकदमा के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके भाई को उनके पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा अकेले पाकर राड और हाॅकी से जान से मारने का कोशिश की गई।

जिससे वादी मुकदमा के भाई के सिर और पीठ पर गहरी चोटें आई है तथा सिर भी फटा है और बेहोश हो गये। जिसे ट्रामा सेन्टर भर्ती कराया गया।

प्राप्त तहरीर पर आकाश जयसवाल पुत्र गुरु प्रसाद, युवराज सिंह पुत्र अजय सिंह, व शाहिल सिंह पुत्र संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह व अन्य 03 नफर आरोपीगणों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपीगण आकाश जयसवाल पुत्र गुरु प्रसाद, युवराज सिंह पुत्र अजय सिंह, व शाहिल सिंह पुत्र संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह निवासीगण को नरोत्तमपुर थाना क्षेत्र लंका, वाराणसी से गिरफ्तार किया गया।

जिनके खिलाफ मुअसं. 0141/2025 धारा 191 (3), 110, 115 (2) बीएनएस थाना लंका, वाराणसी दर्ज है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक हरनारायण, कां. रोशन कुमार, कां. चन्द्रशेखर मिश्रा, थाना लंका वाराणसी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *