पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा नवीनीकृत थाना चौक का किया गया लोकार्पण

0
WhatsApp Image 2025-05-01 at 11.47.44 PM

वाराणसी। गुरूवार को पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल के कर कमलों से नवीनीकृत थाना चौक का लोकार्पण किया गया। बताते चले कि 125 वर्ष पुराने थाना चौक के ऐतिहासिक भवन को संरक्षित रखते हुए हेरिटेज भवन के रूप में जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण किया गया है।

ज्ञात हो कि चौक थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक आकर्षण के केन्द्र के रूप में बनाये गये नवीनीकृत थाना चौक में एक आकर्षक प्रवेश द्वार, आगन्तुक कक्ष एवं दर्शनार्थियों व पर्यटकों के अल्प विश्राम हेतु पार्क व अन्य सुविधाओं का निर्माण कराया गया है।

पुलिस आयुक्त द्वारा इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आर्किटेक्चर प्रिया सिंह व अन्य को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया एवं कहा गया कि भविष्य में इसी तर्ज पर थाना दशाश्वमेध, कोतवाली व अन्य थानों में नवीनीकरण का कार्य कराया जायेगा।

इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त एवं सम्बन्धित थाना प्रभारी व पुलिसकर्मीगण उपस्थित रहे।

वहीं थाना चौक के नवीनीकरण में 125 वर्ष पुराने चौक थाने के ऐतिहासिक भवन को संरक्षित रखते हुए हेरिटेज भवन के रूप में जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण कर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। थाना परिसर में वातानुकुलित आगन्तुक कक्ष, पर्यटकों के अल्प विश्राम हेतु पार्क एवं आकर्षक प्रवेश द्वार का भी निर्माण हुआ है।

साथ ही बताया गया कि कमिश्नरेट के दशाश्वमेध, कोतवाली व अन्य थानों का भी इसी तर्ज पर जीर्णोद्धार व सौन्दर्याकरण किया जायेगा।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि प्रतिदिन लाखों की संख्या में आने वाले दर्शनार्थियों व पर्यटकों को सुरक्षा, सुगम दर्शन व निर्बाध यातायात की सुविधा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता, पुलिसकर्मी सहयोग व सेवा भाव से अपनी ड्यूटी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *