एडीसीपी ममता रानी के नेतृत्व में होगी सड़क छाप मजनुओं पर कार्रवाई

0
WhatsApp Image 2025-05-02 at 2.19.16 PM

एडीसीपी ने चिह्नित किया हॉट स्पॉट, मजनुओं पर कसेगा लगाम

वाराणसी। जनपद में तैनात अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी चौधरी जहां महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों को लेकर काफी सजग है तो वहीं पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने में भी पीछे हटती नजर नहीं आती, तो वहीं महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को लेकर भी नित नये कार्य योजना को तैयार कर उसे अमली जामा पहनाने का कार्य भी बखूबी किया जा रहा है।

बताते चले कि भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं में एक योजना है मिशन शक्ति। जिसका उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण, सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को विभिन्न सहायता प्रदान करती है, जैसे कि आपातकालीन सहायता, कानूनी सहायता, और मानसिक स्वास्थ्य सहायता, वही महिलाओं के सुरक्षा को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट की अपर पुलिस उपायुक्त महिला और अपराध ममता रानी चौधरी के नेतृत्व में महिलाओं के साथ अपराध को कारित करने वाले लोगों पर सख्त रूप अपनाया जा रहा है।

जिसके तहत जनपद में कुल 13 ऐसे हॉटस्पॉट चिन्हित किए गये हैं, जहां महिलाओं, लड़कियों, छात्राओं की भीड़ ज्यादा होती है। इन 13 हॉट स्पॉट में गोदौलिया चौराहा, मैदागिन चौराहा, काल भैरव, काशी विश्वनाथ, सिर गोवर्धन, हैदराबाद गेट, लंका चौराहा, दुर्गा मंदिर दुर्गाकुण्ड, बनारस रेलवे स्टेशन, चांदमारी टीएफसी, पांडेयपुर चौराहा, नमो घाट और दशास्वमेध घाट है।

जहां एंटी रोमियो टीम की विशेष नजर एडीसीपी महिला अपराध के नेतृत्व में बनी हुई है। वहीं इस संदर्भ में एडीसीपी ममता रानी चौधरी का कहना है कि ‘महिलाओं और छात्राओं के सुरक्षा को लेकर जनपद में 13 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गये हैं।

जहां महिला पुलिसकर्मीगण सादे वर्दी में सड़क छाप मजनुओं पर नजर रखेंगी और कार्यवाही करेंगी। साथ ही पूरे वाराणसी जनपद में एंटी रोमियो टीम भ्रमणशील है और कार्यवाही कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *