महिला आरक्षी ने रक्तदान कर बचाया पीड़िता की जान

थाना लंका वाराणसी पर तैनात महिला आरक्षी द्वारा किया गया सराहनीय कार्य
वाराणसी। जनपद में तैनात एक महिला आरक्षी को रक्तदान कर जहां एक कैंसर पीड़िता महिला की जान बचायी गयी तो वहीं पीड़िता के परिजनों के द्वारा उक्त महिला आरक्षी व वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की गयी। बताया जाता है कि एक कैंसर पीड़िता महिला को ब्लड की आवश्यकता थी।
जिसके लिये उसके परिजनों के द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी जब रक्त उपलब्ध नहीं हो पाया तो इसकी सूचना किसी प्रकार से प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र को मिली। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक, लंका द्वारा तत्काल थाने के वाट्सएप ग्रुप पर सभी अधिकारी व कर्मचारीगण को सूचित किया गया कि यदि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहता है, तो इसकी सूचना दें।
जिसके बाद महिला आरक्षी रुपम पाण्डेय द्वारा सबसे आगे बढ़कर सूचना दिया गया कि मै रक्तदान करना चाहती हूं और तुरन्त टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट में जाकर ब्लड उपलब्ध कराया गया। वहीं पीड़िता के परिजनों द्वारा महिला आरक्षी के साथ-साथ कमिश्नरेट पुलिस को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
उक्त आशय की जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध, वाराणसी के कार्यालय से जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।


