25-25 हजार के 02 ईनामिया अभियुक्तों को चेतगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
WhatsApp Image 2025-05-04 at 7.09.48 PM

अभियुक्तों के पास से 10 किलो 100 ग्राम गांजा, एक अवैध तमंजा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस व 16.750 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद


वाराणसी। पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी सरवण टी., सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज गौरव कुमार व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त अनिकेत चौहान पुत्र अवधेश चौहान निवासी इकौनी कुरुहजा थाना बबुरी जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 77/25 धारा 8/20/21 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित किया गया था।

अभियुक्त अनिकेत चौहान उपरोक्त से पूछताछ के दौरान महेन्द्र मिश्रा पुत्र अज्ञात पता अज्ञात की संलिप्ता पायी गयी, जिसकी तलाश व दबिश के क्रम में अभियुक्त महेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व० उपेन्द्र मिश्रा निवासी म0नं0 33/49 नीलकण्ठ थाना चौक वाराणसी हाल पता सरकारीपुरा कालोनी थाना मण्डुआडीह वाराणसी की सुरागरसी व पतारसी के क्रम में गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ करने पर खुद के बड़े भाई देवेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व० उपेन्द्र मिश्रा निवासी म0नं0 33ध्49 नीलकण्ठ थाना चौक वाराणसी हाल पता सरकारीपुरा कालोनी थाना मण्डुआडीह वाराणसी की भी संलिप्तता पाये जाने पर मौके से अभियुक्त देवेन्द्र मिश्रा उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण महेन्द्र मिश्रा व देवेन्द्र मिश्रा उपरोक्त जोन वरुणा वाराणसी में 25-25 हजार के इनामिया घोषित अपराधी हैं। जिसके सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक 02.05.2025 को उपनिरीक्षक शुभेन्दु दीक्षित चौकी प्रभारी नाटी ईमली तथा चेतगंज पुलिस द्वारा ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग के दौरान अभियुक्त अनिकेत चौहान पुत्र अवधेश चौहान निवासी इकौनी कुरुहजा थाना बबुरी जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया।

जिसके संबंध में थाना चेतगंज में मु0अ0सं0 077/2025 धारा 8/20/21 एनडीपीएस एक्ट में थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्त अनिकेत चौहान उपरोक्त की निशानदेही व सूचना पर अभियुक्त मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण 1. महेन्द्र मिश्रा 2. देवेन्द्र मिश्रा का नाम प्रकाश में आया जिन्हे दिनांक-03-05-2025 को मुखबीर खास की सूचना पर चेतगंज पुलिस बल द्वारा मण्डुवाडीह स्थित अभियुक्त महेन्द्र मिश्रा के मकान पर पहुँच कर दरवाजे को खटखटाते हुए अन्दर उपस्थित व्यक्तियों को बुलाया गया, किन्तु कोई व्यक्ति द्वारा दरवाजा नही खोला गया।

करीब एक डेढ घंटा बीत जाने के बाद उस मकान की छत पर दो व्यक्तियों द्वारा कुछ संदिग्ध वस्तुए छत से दूर जमीन मे झाँडियों की तरफ फेंका जाना प्रतित हुआ। इस पर एसीपी चेतगंज द्वारा माइक से एलाउन्स करते हुए मकान मे अन्दर उपस्थित व्यक्तियों को दरवाजा खोलने व पुलिस का जाँच मे सहयोग करने की हिदायत दी गयी। दरवाजा न खोलने की स्थिति मे पुलिस द्वारा दरवाजा तोडकर अन्दर प्रवेश करने की बात कही गयी।

कुछ समय पश्चात अन्दर उपस्थित व्यक्तियों द्वारा दरवाजा खोला गया। दरवाजा खुलने पर दो व्यक्ति उपस्थित दिखे उक्त दोनो व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः 1. महेन्द्र मिश्रा 2. देवेन्द्र मिश्रा निवासी म0नं0 33/49 नीलकण्ठ थाना चौक वाराणसी हाल पता सरकारीपुरा कालोनी थाना मण्डुआडीह वाराणसी बताया गया।

दौराने कार्यवाही मकान की तलाशी के क्रम में 01 अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा अवैध अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 16 लीटर 750 मि0ली0 बरामद हुआ, तथा 10 किलो 100 ग्राम गांजा अवैध मिला। पकडे गये व्यक्तियो को जुर्म का बोध कराते हुए कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा पकडे हुए व्यक्तियो को बरामद माल के साथ गिरफ्तार कर थाना हाजा लाया गया तथा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा बनारस मे नशा करने वाले ग्राहको को खोजा जाता है तथा कल पकड़े गये व्यक्ति अनिकेत चौहान द्वारा ग्राहको को अवैध मादक पदार्थ पहुंचाया जाता है। साथ ही अवैध मादक पदार्थ गांजा, हिरोईन, कोकिन बाहर से बनारस मे लाया जाता है।

उसके बाद महेन्द्र मिश्रा और कल पकडे गये व्यक्ति अनिकेत चौहान साथ में मिलकर अवैध मादक पदार्थ बेचने का कार्य करते है। पकड़े गये अभियुक्त महेन्द्र मिश्रा पर कुल 5 मुकदमें जनपद वाराणसी में दर्ज है तथा अभियुक्त देवेन्द्र मिश्रा पर जनपद में कुल 7 मुकदमें दर्ज है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक कुमार गौरव सिंह चौकी प्रभारी पानदरीबा, उपनिरीक्षक शुभेन्दु दीक्षित चौकी प्रभारी नाटी इमली, महिला उपनिरीक्षक मीनू सिंह चौकी प्रभारी तेलियाबाग, उपनिरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक प्रशिक्षु संदीप चौरसिया, उपनिरीक्षक प्रशिक्षु राहुल बरनवाल, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र तिवारी, हेड कांस्टेबल कमलेश यादव, कांस्टेबल सुन्दरम पाण्डेय, कांस्टेबल संजय प्रताप, कांस्टेबल प्रशान्त तिवारी सर्विलांस सेल वाराणसी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *