पाकिस्तान मुर्दाबाद का लगाया नारा तो युवक ने बच्चे को घोंपा चाकू

0
WhatsApp Image 2025-05-07 at 7.23.19 PM

आपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में खुशी और उत्साह का माहौल है। लोग हिंदुस्तान जिंदाबाद…पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जय के जगह-जगह नारे लगा रहे हैं।

ऐसे ही शाहजहांपुर में एक बच्चा हिंदुस्तान जिंदाबाद … पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहा था। बच्चे का नारा लगाना वहीं पर खड़े एक मुस्लिम युवक को नागवार गुजरा और वह उससे मारपीट करने लगा। इसके बाद उसने बच्चे के चाकू घोंप दिया, जिससे बच्चे का हाथ कट गया।

हाथ से बहते खून को देखकर बच्चे को बचाने के लिए लोग दौड़े। युवक ने उनपर भी हमला किया। लेकिन, कई लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की।

इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना बुधवार सुबह 9.30 की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। बच्चे को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

बच्चा सुरजीत अपने पिता के साथ पुवायां गल्ला मंडी में आया हुआ था। 8 साल का सुरजीत खुशी से हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहा था।

बच्चे की इस बात से वहां पर मौजूद मोहिद खान नाराज हो गया। उसने अपने साथी वसीम के साथ मिलकर बच्चे की पिटाई कर दी। थोड़ी ही देर में मोहिद आक्रोश में आ गया और उसने सुरजीत के चाकू घोंप दिया। 

दोनों युवक मंडी में पल्लेदारी करते हैं। पुलिस ने मोहीद खान और वसीम को हिरासत में ले लिया है। वहीं पुलिस ने घायल सुरजीत को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।

नाबालिग सुरजीत धरमगदापुर गांव का रहने वाला है, जबकि आरोपी मोहीद खान कटरा बाजार थाना निगोही और वसीम खान निगोही रोड पुवायां का रहने वाला है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हिंदू संगठन इकट्ठा हुए। उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कार्यकर्ता पुलिस कोतवाली पहुंचे और यहां पीड़ित को कानूनी न्याय दिलाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *