वाराणसी पुलिस को खुलेआम ठेंगा दिखाता ये हिस्ट्रीशीटर

0
WhatsApp Image 2025-05-07 at 11.10.05 PM

डंके की चोट पर थाना सारनाथ की पुलिस को चुनौती देते हुये चला रहा है सट्टे का काला कारोबार

सूत्र बताते है कि सट्टा संचालक औसानगंज रानी फाटक निवासी राजेश पटेल उर्फ राजेश काने जो थाना जैतपुरा का हिस्ट्रीशीटर है और वर्तमान सरकार में मंत्री दयाशंकर मिश्रा उर्फ दयालु पर विगत कई वर्ष पूर्व हुये जानलेवा हमले में भी रहा है शामिल

विनय यादव

वाराणसी। जनपद में इस समय अवैध सट्टा संचालकों की भीड़ जमा हो चुकी है। वहीं इस सट्टे के काले करोबार को करने वाले अधिकतर गुण्डा, बदमाश व हिस्ट्रीशीटर शामिल है। वहीं अब यदि बात करें तो जनपद वाराणसी के थाना सारनाथ अन्तर्गत पुरानापुल पुलिस चौकी क्षेत्रान्तर्गत आने वाले नदी के किनारे दनियालपुर में नत्थू सोनकर के चाय की दुकान के बगल में वर्तमान समय में सट्टेबाजों का केन्द्र बना हुआ है।

सूत्रों व क्षेत्रीय लोगों के अनुसार औसानगंज के रानी फाटक का निवासी हिस्ट्रीशीटर राजेश पटेल उर्फ राजेश काने जिसके खिलाफ जनपद में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है के द्वारा सम्बन्धित थाना सारनाथ व पुलिस चौकी पुरानापुल को अपने धनबल के बल पर अपने साथ लेकर सट्टेबाजी का धन्धा किया जा रहा है।

वहीं इस हिस्ट्रीशीटर राजेश पटेल उर्फ राजेश काने के सम्बन्ध में सूत्रों ने जानकारी दिया कि यह एक पुराना व खतरनाथ अपराधी है, वहीं बताया गया कि यह थाना जैतपुरा का हिस्ट्रीशीटर है और वर्तमान सरकार में मंत्री दयाशंकर मिश्रा उर्फ दयालु पर विगत कई वर्ष पूर्व हुये जानलेवा हमले में भी शामिल रहा है।

वहीं लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार सम्बन्धित पुलिस चौकी पुरानापुल पर करने के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई भी कार्रवाई इन सट्टा संचालकों पर नहीं की गयी।

ऐसा प्रतीत होता है कि जब तक गरीबों के कई घर बर्बाद नहीं हो जायेंगे या गरीब परिवार जब तक बुरी तरह से इस सट्टेबाजी से बर्बाद होकर आत्महत्या नहीं कर लेता, तब तक ये वाराणसी की कमिश्नरेट पुलिस इस पर कोई कार्रवाई करने वाली नहीं है। अब आगे वाराणसी पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है ये तो भविष्य के गर्भ में है। फिलहाल बीएम ब्रेकिंग न्यूज की तफ्तीश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *