‘ऑपरेशन सिंदूर जारी है, अगर वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा’

न्यूज एजेंसी ANI ने सोर्स के हवाले से खबर दी है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो जवाब और भी विनाशकारी और कड़ा होगा। सीजफायर के ऐलान के बाद पाकिस्तान ने 26 ठिकानों पर हमला किया और भारत ने इसका बहुत जोरदार जवाब दिया। उनके ठिकानों पर हमले किए गए। वहां से अगर गोली चली तो हम यहां से गोला चलाएंगे।
ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और विदेश मंत्रियों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच ही बातचीत हुई। वहीं सूत्रों ने खुलासा किया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा था- कश्मीर पर हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है, अब केवल एक ही मुद्दा बचा है- पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की वापसी। इसके अलावा और कोई बात नहीं है। अगर वे आतंकवादियों को सौंपने की बात करते हैं, तो हम बात कर सकते हैं। हमारा किसी और विषय पर कोई इरादा नहीं है। हम नहीं चाहते कि कोई मध्यस्थता करे। हमें किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है।
ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 1 मई को अमेरिकी राज्य सचिव मार्को रुबियो के साथ एक फोन कॉल किया था। विदेश मंत्रई ने उससे कहा हम पाकिस्तान में आतंकवादियों को मारेंगे और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर लागू हो गया था। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि सीजफायर शनिवार शाम 5 बजे से प्रभावी हो गया है। लेकिन पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक , दोनों देशों के बीच अंतर्राष्ट्रीय भूमि सीमा पर नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी और ड्रोन गतिविधियों के ज़रिए समझौते का उल्लंघन जारी रखा।


