सपा ने तय किया टिकट देने का फॉर्मूला

बूथ पर नेताओं की सक्रियता मजबूत करेगी दावेदारी
लखनऊ। सपा अपने पदाधिकारियों और नेताओं के कामकाज का मूल्यांकन बूथ स्तर पर उनकी सक्रियता से तय करेगी। पीडीए पर्चा वितरण समेत तमाम मुद्दों पर वे कितना सक्रिय रहते हैं, भविष्य में उनकी टिकट की दावेदारी भी इसी आधार पर तय होगी। इसके लिए प्रदेश सपा मुख्यालय से सभी जिला व शहर कमेटियों को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सपा नेतृत्व ने अपने संदेश में कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी एक-दूसरे की शिकायत करने में समय जाया न करें। बल्कि, बूथ स्तर पर अपनी सक्रियता बढ़ाकर संगठन को मजबूत करें। पीडीए पर्चा को घर-घर पहुंचाएं, जिसमें संविधान पर मंडरा रहे खतरे को विस्तार से बताया गया है। मतदाता सूचियों पर पैनी निगाह रखें, ताकि कोई गड़बड़ होने पर उसे दूर करवाया जा सके।
सपा ने कार्यक्रमों की शृंखला भी जारी की है, जिनमें भागीदारी के आधार पर पदाधिकारियों की सक्रियता का आकलन किया जाएगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देजनर न्यूनतम छह माह पहले प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। ताकि, प्रत्याशियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।


