काशी दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, काशी विश्वनाथ व काल भैरव के किए दर्शन, समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश

सीएम योगी ने काशी दौरे के दौरान बाबा कालभैरव और बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। इसके साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा कर निर्देश दिए कि अर्बन नक्सल और उनसे जुड़े संगठनों की निगरानी करें और ऑपरेशन सिंदूर के बाद सतर्कता बढ़ाएं।
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ व काशी के कोतवाल काल भैरव के दर्शन किए। काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन कर लोक कल्याण की कामना की। सीएम ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया।
मुख्यमंत्री ने काल भैरव मंदिर में भी विधि विधान से पूजा-अर्चना की। दर्शन-पूजन के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, त्रिभुवन राम, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। काल भैरव मंदिर दर्शन के बाद निकले तो कुछ बच्चे मिल गए। मुख्यमंत्री ने सभी को अपने पास बुलाया।
उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। फिर एक-एक कर सभी बच्चों को चॉकलेट दी। मुख्यमंत्री के हाथ से चॉकलेट पाकर बच्चे खुश हो गए। काल भैरव मंदिर में दर्शन करके लौट रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर दुकान पर लस्सी बना रहे बच्चे पर गई। मुख्यमंत्री बच्चे के पास गए। उसका हालचाल जानते हुए पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा।
मुख्यमंत्री ने उसे भी चॉकलेट दी और खूब मन लगाकर पढ़ने को कहा। दुकान पर बैठे लोगों से भी मुख्यमंत्री ने बात की है। उनका हाल जाना है।
दो दिवसीय काशी दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। अर्बन नक्सल और उनसे जुड़े संगठनों पर सतर्कता के साथ निगरानी रखें और कड़ी कार्रवाई करें।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिले में चल रही विकास परियोजनाओं के साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी जोन के सीमावर्ती जिलों में पशु तस्करी, खनन आदि गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करें। गो-तस्करों और उनके संपर्क सूत्रों पर कार्रवाई और तेज होनी चाहिए।
विकास परियोजनाओं का निर्माण समय सीमा से कराएं। गुणवत्ता का भी ध्यान रखें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों को पालन हर हालत में सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। अधिकारी प्रतिदिन जनसुनवाई करें और लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान करें। जन्म-मृत्यु आदि प्रमाण पत्रों के लिए किसी को अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े।
निर्धारित अवधि में इसका निस्तारण सुनिश्चित कराएं। लूट, चेन स्नेचिंग आदि की घटनाओं पर पुलिस सख्ती से रोक लगाए। निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करें। नामित नोडल अधिकारियों से कार्य के प्रगति एवं गुणवत्ता की मॉनिटरिंग सुनिश्चित कराएं।
समीक्षा के दौरान परियोजनाओं की प्रगति धीमी पाए जाने पर मुख्यमंत्री ने उप्र राजकीय निर्माण निगम, यूपीपीसीएल, पीडब्ल्यूडी, जलनिगम शहरी एवं ग्रामीण, सेतु निगम को अपना कार्य पद्धति ठीक करने का निर्देश दिया। गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूरा करने को कहा।
उन्होंने वरुणा नदी से संबंधित कामकाज में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कमिश्नरी परिसर में बनने वाले इंटीग्रेटेड मंडलीय कार्यालय के निर्माण कार्य का टेंडर जल्द कराएं। उन्होंने नगर निगम, विकास प्राधिकरण को अपने विभागीय कार्य को बेहतर तरीके से करने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने जनपद में होने वाली घटनाओं पर क्विक एक्शन लिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करें और जीरो टॉलरेंस की नीति का संदेश दें। सेफ सिटी के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में सीसी कैमरे लगवाए जाएं। संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन आदि का कार्य किए जाने हेतु भी निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री ने कज्जाकपुरा फ्लाईओवर के निर्माण कार्यों को जल्द पूरा कराने को कहा। इस सिलसिले में रेलवे के अधिकारियों से बात भी की जाए। उन्होंने यूपी आरआरएन भदोही यूनिट को सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के बाउंड्रीवाॅल के कार्यों को हर हाल में जून 2025 तक पूरा करने को निर्देशित किया। उन्होंने सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने के निर्देश दिए।
हर घर नल से जल योजना के तहत जल निगम ग्रामीण को जनप्रतिनिधियों के साथ 4-4 गांव का निरीक्षण कराने के निर्देश दिए ताकि कार्य की गुणवत्ता जांची जा सके। रोड कटिंग के कार्य शत-प्रतिशत पूरे किए गए हैं या नहीं, इसका भी सत्यापन हो।
एयरपोर्ट विस्तारीकरण के दौरान लोकल लोगों के आवागमन में कोई बाधा न आए, इसको सुनिश्चित किया जाए। राजस्व वादों का निस्तारण मेरिट के आधार पर तेजी से कराना सुनिश्चित करें।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए वर्तमान में अपराध स्थिति, ऑपरेशन अभ्यास, ऑपरेशन कन्विक्शन, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सतर्कता, गो-तस्करी पर कार्रवाई, नशीले पदार्थों के विरुद्ध अभियान, थानों के नवीनीकरण, पुलिस विभाग द्वारा नवनिर्मित भवन आदि की जानकारी दी। एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने बताया कि वाराणसी जोन की कानून व्यवस्था, पुलिस कार्रवाई, संपत्ति ध्वस्त की कार्रवाई, पुलिस मुठभेड़, गैंगस्टर की कार्रवाई, शस्त्र लाइसेंस निरस्त्रीकरण, गो-तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई, आपराधिक माफिया के खिलाफ लगातार व्यापक व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।


