सीबीआई का छापा, 25 हजार रुपये घूस लेते डाक विभाग के सब डिविजनल इंस्पेक्टर गिरफ्तार

सीबीआई लखनऊ की टीम ने सोमवार की दोपहर में मड़ियाहूं स्थित डाक कार्यालय में तैनात सब डिवीजन इंस्पेक्टर को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। क्षेत्र के ही एक पोस्टमास्टर की शिकायत पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की।
आरोप है कि सेऊर पोस्टमास्टर से मड़ियाहूं पोस्ट ऑफिस के सब डिविजनल इंस्पेक्टर ने कार्रवाई की धमकी देते हुए 25 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीबीआई की भ्रष्टाचार निवारण टीम लखनऊ से की।
इसकी जानकारी लेते हुए सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम सोमवार को सुबह ही मड़ियाहूं पहुंच गई। टीम ने गोपनीयता बरतते हुए पीड़ित को सब डिविजनल इंस्पेक्टर मडि़याहू अंकित कुमार सिंह को 25 हजार रुपये देने के लिए कहा।
पीडि़त ने जैसे ही एसडीआई को रुपये दिए टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद डाक खाने में मौजूद सभी कर्मचारियों को बाहर जाने से रोक दिया गया। सभी के मोबाइल बंद कर दिए गए। सीबीआई की जांच सोमवार की देर रात 12 बजे तक जारी रही।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर रोहित यादव व शिव प्रताप शर्मा को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के बाद सीबीआई हिरासत में लिए गए सभी लोगों को मंगलवार को सुबह लखनऊ स्थित कोर्ट में पेश करेगी।
सीबीआई की टीम सोमवार को सुबह ही मड़ियाहूं पहुंच गई थी। इसके बाद शाम चार बजे से कार्यालय में रिश्वत लेते पकड़े गए एसडीआई व अन्य से पूछताछ की। यह कार्रवाई देर रात 11.30 बजे तक चली। इसके बाद टीम रवाना हुई।
सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान ही शाम करीब 6 बजे सीबीआई टीम में जौनपुर के डाक अधीक्षक को भी बुलवाया। इसके बाद उन्हें भी पूछताछ वाले कमरे में ले जाया गया और बैठाया गया। इस दौरान सभी की मोबाइल बंद थी और टीम ने अपने पास जमा कराया था।
