अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का यू-टर्न! स्मार्टफोन, कंप्यूटर और चिप्स को टैरिफ से दी छूट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ ने एक बार फिर यू-टर्न ले लिया है। अब ट्रंप ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और सेमीकंडक्टर चिप्स को पारस्परिक टैरिफ से छूट दे दी है। यह कदम चीनी वस्तुओं पर 145 प्रतिशत टैरिफ तथा अन्य देशों के उत्पादों पर 10 प्रतिशत आधारभूत शुल्क लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने उठाया है।

लोगों को होगा फायदा – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से लोगों को लाभ होगा। इसके अलावा एप्पल और सैमसंग जैसी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां भी ट्रंप के इस कदम का स्वागत करेंगी, क्योंकि इस फैसले से इन कंपनियों को फायदा हो सकता है।
इन चीजों पर छूट होगी लागू – बता दें कि यह छूट स्मार्टफोन, कंप्यूटर, हार्ड ड्राइव और कंप्यूटर प्रोसेसर तथा मेमोरी चिप्स पर लागू होगी। दरअसल, ये चीजे अमेरिका में नहीं बनती है। यदि अमेरिका में इनको बनाया भी जाए तो उसमे कई साल लग सकते हैं।
इन मशीनों में भी दी छूट – वहीं सेमीकंडक्टर बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीनों के लिए भी छूट दी गई है। मशीनों में छूट मिलने से ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (TSMC) के साथ-साथ अन्य चिप निर्माताओं को फायदा हो सकता है। दरअसल, TSMC ने अमेरिका में एक बड़े नए निवेश की घोषणा की है।

अल्प समय के लिए हो सकती है राहत – ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक यह राहत कम समय के लिए हो सकती है। छूट प्रारंभिक टैरिफ आदेश से जुड़ी है, जो मौजूदा देशव्यापी दरों के ऊपर कई शुल्क लगाने से बचती है। इसके अलावा दूसरी तरफ संभावना है कि चीन से आने वाले सामानों पर लगाए गए 145 प्रतिशत टैरिफ को भी डोनाल्ड ट्रंप कम कर सकते हैं।
ट्रंप ने पहले भी टैरिफ पर लिया यू-टर्न – बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पारस्परिक टैरिफ पर पहला यू-टर्न नहीं है। इससे पहले भी टैरिफ पर ट्रंप प्रशासन ने यू-टर्न लिया है। बता दें कि इससे पहले 9 अप्रैल को अमेरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान किया था। ट्रंप ने 90 दिनों के लिए भारत समेत विश्व के अधिकतर देशों पर लगाए गए टैरिफ का ऐलान किया था। इन 90 दिनों के दौरान उन देशों पर 10 फीसदी का पारस्परिक टैरिफ लगेगा।