चेकिंग के दौरान शातिर चोर चोरी की बैटरी के साथ गिरफ्तार

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी, लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुअसं.- 81/2025, धारा 303 (2) बीएनएस थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर पुराना पुल सरैया वरुणा नदी के किनारे से कुछ दूर पहले अभियुक्त विकाश कुमार गुप्ता उर्फ रमेश पुत्र रमायन प्रसाद गुप्ता निवासी सलारपुर, पोस्ट रसूलगढ़, थाना सारनाथ वाराणसी को चोरी किये गये आटो की बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया।

जिसके सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक 08.04.2025 को दोपहर मे आटो की बैटरी चोरी हो जाने के सम्बन्ध में मुकदमा वादी द्वारा दिनांक 11/04/2025 को थाना जैतपुरा पर अभियोग पंजीकृत कराया था। जिसमें विवेचना के क्रम में थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुराना पुल सरैया वरुणा नदी के किनारे से कुछ दूर पहले अभियुक्त को चोरी किये गये आटो की बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक संदीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी सरैया, उपनिरीक्षक अभय कुमार, कांस्टेबल कीर्ति कुमार, कांस्टेबल विपिन मिश्रा, थाना जैतपुरा, वाराणसी शामिल रहे।