सुरुचि सिंह ने लगातार दूसरे वर्ल्ड कप में गोल्ड पर लगाया निशाना, मनु भाकर को सिल्वर से करना पड़ा संतोष

0
WhatsApp Image 2025-04-16 at 11.58.52 PM

पेरू की राजधानी लीमा में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। इस दौरान 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हरियाणा के झज्जर की रहने वाली सुरुचि इंदर सिंह ने बुधवार को गोल्ड मेडल अपने नाम किया। हालांकि, पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली मनु भाकर को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। मनु को सिल्वर मेडल मिलने के बावजूद वर्ल्ड कप में भारत का दबदबा कायम है। 

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दो पदक जीते थे। वह ओलंपिक खेलों के एक सीजन में 2 पदक जीतने वाली आजाद भारत की पहली खिलाड़ी बनी थीं। मनु ने पेरिस ओलंपिक में महिला एयर पिस्टल और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। 

18 साल की सुरुचि इंदर सिंह ने हाल ही में ब्यूनस आयर्स में हुए साल के पहले निशानेबाजी वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता था। सुरुचि ने अब लीमा में 24 शॉट के फाइनल में 243.6 का स्कोर बनाकर मनु को 1.3 अंक से पीछे छोड़ा। चीन की याओ कियानक्सुन ने कांस्य पदक जीता। 

सुरुचि और मनु के पोडियम पर पहुंचने का मतलब है कि भारत ने पहले दिन हर रंग का 1-1 पदक अपने नाम किया। इसमें पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल का कांस्य पदक भी शामिल है, जिस सौरभ चौधरी ने जीता। पेरू की राजधानी में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण भारत 3 पदकों के साथ टॉप पर पहुंच गया। उसके बाद चीन का नंबर आता है। चीन ने पुरुषों की एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता। 

सुरुचि ने महिलाओं को 10 मीटर एयर पिस्टल में 60 शॉट के क्वालिफिकेशन राउंड में 582 अंक बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया था। मनु भाकर ने 578 अंक बनाकर चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। भारत की एक अन्य निशानेबाज सैन्यम 571 अंक के साथ 11वें स्थान पर रहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *