रेणुका शहाणे ने उस हीरो को 36 घंटे काम करते देखा, आज बॉलीवुड पर करता है राज

0
WhatsApp Image 2025-04-18 at 1.36.35 AM

रेणुका शहाणे ने फिल्मों में आने से पहले टीवी पर काफी काम किया है। वह काफी मशहूर टीवी सीरियल का हिस्सा रही हैं। जब रेणुका टीवी सीरियल में काम करती थीं तो उस दौरान उन्होंने एक नए हीरो के साथ काम किया, जो आज बॉलीवुड की बहुत बड़ी शख्सियत है।

उस समय वह हीरो भी अपना एक्टिंग करियर शुरू कर था। रेणुका हालिया बातचीत में अपने उसी को-एक्टर की मेहनत, लगन का जिक्र करती हैं। जानिए, किसकी बात कर रही हैं, रेणुका शहाणे। हाल ही में रेणुका शहाणे ने रेडियो नशा ऑफिशियल से अपने एक्टिंग करियर पर बातचीत की।

इसी बातचीत में रेणुका ने बताया कि 1989 में उन्होंने सीरियल ‘सर्कस’ किया था, जो उस समय काफी मशहूर हुआ, उस सीरियल में मुख्य किरदार में एक नया हीरो था, जो बहुत ही मेहनती था। रेणुका कहती हैं, ‘वो पहले ही फौजी सीरियल कर चुका था, उसकी फैन भी काफी हो चुकी थे। इसके बावजूद मैंने उसको 36 घंटे तक काम करते देखा है। वह कभी थकता नहीं था, बहुत ही मेहनती था।’ 

रेणुका शहाणे जिस एक्टर की बात कर रही हैं, आज हम उन्हें किंग खान यानी शाहरुख खान के नाम से जानते हैं। रेणुका सीरियल ‘सर्कस’ में शाहरुख खान की हीरोइन बनीं। आज भी इनके बीच अच्छे रिश्ते हैं, दोनों एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं।

लेकिन जिस तरह से रेणुका ने बताया कि शुरुआत से शाहरुख काम को लेकर बहुत मेहतनी रहे, यह आदत उनकी आज तक बरकरार है। यही कारण है कि आज वह बॉलीवुड पर राज करते हैं, देश-दुनिया में उनकी फिल्म देखी जाती हैं। 

शाहरुख खान के मौजूदा करियर फ्रंट की बात करें तो उन्होंने ‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। इस साल भी वह एक फिल्म ‘किंग’ कर रहे हैं। इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी एक अहम किरदार निभाएंगी। फिल्म ‘किंग’ में भी शाहरुख खान दर्शकों को एक्शन करते हुए नजर आएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *