वाराणसी: कमिश्नरेट पुलिस वाराणसी की अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने की मुहिम लगातार जारी है। इसी क्रम में, पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार, वरुणा जोन के पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त के पर्यवेक्षण में कैंट पुलिस ने “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ में मिली सफलता – थाना कैंट पुलिस ने ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिलें और एक चाभी बरामद की है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम अब्दुल्ला शेख उर्फ सम्राट (उम्र 19 वर्ष) है, जो नई बस्ती, आवास विकास कॉलोनी, पाण्डेयपुर, वाराणसी का निवासी है।
बरामदगी और आपराधिक रिकॉर्ड – पुलिस ने अब्दुल्ला शेख के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनके नंबर UP65EV8677 (स्प्लेंडर प्लस, ब्लैक कलर) और UP65CJ3629 (स्प्लेंडर, ब्लैक कलर) हैं। इसके अलावा, एक मोटरसाइकिल की चाभी भी बरामद हुई है।
आरोपी अब्दुल्ला शेख का आपराधिक इतिहास भी है, जिसके तहत उसके खिलाफ कैंट और सिगरा थाने में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी की जानकारी – अब्दुल्ला शेख को 22 अगस्त 2025 को देर रात 00:40 बजे हजरत बाबा अली बक्स शहीद मजार के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह, उपनिरीक्षक शांतनु मिश्रा और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।




